श्रीगंगानगर । विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतगणना 3 दिसम्बर 2023 (रविवार) को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में होनी है, इस महाविद्यालय में स्टॉफ कक्ष को संचार कक्ष के लिए निर्धारित किया गया है। जिसके प्रभारी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी श्री निर्मल सिंह सैनी होंगे। मतगणना स्थल पर जिन अधिकारियों को मोबाइल ले जाने की छूट दी गई है, ऐसे अधिकारियों के माबईल संचार कक्ष में प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में जमा किए जाएंगे। मतगणना समाप्ति के बाद संबंधित अधिकारीगण अपना मोबाइल प्राप्त कर सकेंगे।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने मतगणना कार्य से संबंधित ऐसे अधिकारीगण जिन्हे मोबाइल ले जाने की छूट है, उन्हे निर्देशित किया गया है कि वे अपना मोबाइल संचार कक्ष में जमा करववाना सुनिश्चित करेंगे।