GMCH STORIES

भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी ने जनता और कार्यकर्ताओं को दिया ऐतिहासिक जीत का श्रेय

( Read 4774 Times)

04 Dec 23
Share |
Print This Page

भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी ने जनता और कार्यकर्ताओं को दिया ऐतिहासिक जीत का श्रेय

 भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायक जयदीप बिहाणी ने अपनी ऐतिहासिक जीत का श्रेय श्रीगंगानगर की जनता, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिया है। जयदीप बिहाणी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताते हुए मुझे अपार स्नेह, समर्थन और सहयोग देकर मेरा हौसला बढ़ाया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर मुझे विजय पथ पर अग्रसर किया, मैं सभी का सदैव ऋणी रहूंगा और जनता की आकांक्षाओंं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। अपना संकल्प दोहराते हुए विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा कि जो वादे मैंने किये थे, वे सभी श्रीगंगानगर की जनता के सहयोग से पूरे करेंगे और श्रीगंगानगर में भाजपा का सुशासन स्थापित कर आदर्श विधानसभा बनाएंगे। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रचण्ड बहुमत आने पर इलाकावासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र को नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त औैर अपराध मुक्त कर अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी श्री जयदीप बिहाणी ने लगभग 30 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
सुबह पहले राउंड की मतगणना शुरू होने के साथ ही जयदीप बिहाणी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से लगातार बढ़त बनाये रखी, जो आखिरी राउंड तक जारी रही। दस बजे से ही जयदीप बिहाणी के चुनाव कार्यालय में समर्थकों द्वारा उनके अनुज शरद बिहाणी व भतीजे हिमांशु बिहाणी को जीत की अग्रिम बधाइयां देने का दौर शुरू हो गया था। जैसे-जैसे राउंड पूरे होते गये, चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ बढऩे लगी और ढोल-नगाड़े बजने शुरू हो गये। जयदीप बिहाणी के चुनाव कार्यालय पहुंचने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें रिकार्डतोड़ जीत की बधाई देते हुए मुंह मीठा करवाया। चुनाव कार्यालय के समक्ष हजारों की संख्या में समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर और पटाखे फोड़ कर ‘भाजपा जिंदाबाद, जयदीप बिहाणी जिंदाबाद’ के नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। दोपहर को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में मतगणना पूरी होने पर जिला प्रशासन द्वारा जयदीप बिहाणी को विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जयदीप बिहाणी के अनुज मधुसूदन बिहाणी, धर्मपत्नी श्रीमती रंजना बिहाणी तथा सुपुत्री जयंतिका बिहाणी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like