भूपेश जी वैष्णव जिला संगठन मंत्री अशोक वधवा कोषाध्यक्ष जोधपुर से अक्षत कलश (पीले चावल) लेकर आज प्रातः श्रीगंगानगर पधारे । उनका भव्य स्वागत विश्व हिंदू परिषद श्रीगंगानगर जिला मंत्री मोहनलाल ग्रोवर जिला सह मंत्री बलराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष बलराम डूडी (सपरिवार) बहन उर्मिला कासनिया जिला संयुक्त मंत्री मातृशक्ति प्रियंका चौधरी जिला दुर्गा वाहिनी नीलम अग्रवाल संघ संपर्क प्रमुख सुरेश स्वामी बजरंग दल के अरविंद स्वामी नगर मंत्री आशीष राठौड़ विपिन सरीन प्रमोद हिंदुत्व राजकुमार शर्मा दीपक कपूर पिंकी कपूर नीलम अग्रवाल लाजपत राय शर्मा तरुण शर्मा व अन्य शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने सैकड़ो भक्तों के साथ गर्म जोशी से स्वागत करते हुए भव्य कलश यात्रा अन्न क्षेत्र श्री राम मंदिर से यात्रा प्रारंभ करते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री बालाजी धाम पहुंचकर मंदिर प्रांगण में कलश की स्थापना की । श्री बालाजी धाम के संस्थापक ट्रस्टी सुभाष टांटिया शिवकुमार बंसल विश्वनाथ बंसल रामस्वरूप मित्तल प्रधान सूरज गोयल उप प्रधान राजेंद्र वर्मा सचिव रविकांत घर कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल व अन्य सदस्य सूरज , केदार , राजेश आदि ने यात्रा का स्वागत करते हुए कलश स्थापना कर सभी राम भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की ।