श्रीगंगानगर । माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है।
पंचायत समिति श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत 10 जेड में आयोजित शिविर में नीलम पुत्री रोशन लाल सुखीजा निवासी श्रीगंगानगर, प्रेम सिंह मदन सिंह पिसरान बहाल सिंह राजू सिंह पुत्र जय सिंह निवासी 7 जेड ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी कृषि भूमि चक 10 जेड के संयुक्त खाता 65/33 में मुरब्बा नंबर 19 किला नंबर 1 से 15 में कुल रकबा 2.6796 हेक्टेयर नहरी मय खाला दर्ज रिकॉर्ड है। सहकाश्तकारों ने काश्त की सुविधा, बैंक से ऋण प्राप्त करने एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपसी सहमति से खाता का विभाजन करवाने का आवेदन किया।
शिविर प्रभारी श्री आदराम नायक नायब तहसीलदार मिर्जेवाला ने प्रार्थना पत्र पर पटवारी हलका से रिपोर्ट प्राप्त की गई। समस्त सह काश्तकारों के सहमति बयान दर्ज किए गए। शिविर में ही खाता विभाजन आदेश जारी कर पटवारी हलका को पालनार्थ भेजा और एक प्रति काश्तकारों को प्रदान की। शिविर में चार आवेदन राजेश यादव पुत्र मुखराम यादव निवासी 2 के, गेजा सिंह पुत्र गुरबचन सिंह जाति रामगढिय़ा निवासी 15 जेड एवं चमनलाल पुत्र हंसराज जाति अरोड़ा निवासी श्री गंगानगर, ओम प्रकाश पुत्र खुशीराम निवासी 15 जेड ने रिकॉर्ड दुरुस्ती के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। प्रार्थना पत्रों पर संबंधित पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक रविन्द्र राय की रिपोर्ट प्राप्त की गई।
उक्त प्रकरणों में एलआर एक्ट 1956 की धारा 136 के अन्तर्गत उपखंड अधिकारी महोदय श्रीगंगानगर द्वारा शिविर में दुरुस्ती के आदेश जारी कर संबंधित पटवारी हल्का को पालनार्थ भिजवाये गये। शिविर में खाता विभाजन एवं रिकॉर्ड दुरुस्ती आदेश जारी होने पर समस्त काश्तकारों ने अत्यंत खुशी जताई और माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं राजस्थान सरकार का धन्यवाद दिया।