GMCH STORIES

हर्षोल्लास से मनाया गंगानगर जिले का स्थापना दिवस

( Read 449 Times)

27 Oct 25
Share |
Print This Page

हर्षोल्लास से मनाया गंगानगर जिले का स्थापना दिवस

महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित, शिवपुर हैड पर किया हवन, पूजा-अर्चना
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने जमाया रंग
श्रीगंगानगर।
गंगानगर जिले का स्थापना दिवस-2025 हर्षाल्लास से मनाया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय गंग महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को गंगासिंह चौक पर जिले के संस्थापक महाराजा श्री गंगासिंह को श्रद्धापूर्वक नमन कर पुष्पाजंलि दी। इसके बाद शिवपुर हैड पर हवन-यज्ञ कर पूजा-अर्चना की गई। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में बालिकाओं ने जिले की खुशहाली के लिए प्रार्थना की जबकि अतिथियों द्वारा महाराजा गंगासिंह की स्मृति में बनाए म्यूजियम का अवलोकन किया गया। इस बीच पर्यटन विभाग की ओर से लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य और लोकगीतां की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
    इससे पूर्व गंगासिंह चौक पर महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, एसडीएम श्री नयन गौतम, जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला, एएसपी श्री रघुवीर शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्री रविन्द्र यादव, श्रीमती स्वाति गुप्ता, पूर्व विधायक श्री राजकुमार गौड, श्री सीताराम मौर्य, श्री रतनलाल गणेशगढिया, श्री श्याम धारीवाल सहित अन्य द्वारा पुष्प अर्पित किए गये। लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गईं।
हवन, पूजा अर्चना व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन
    इसके पश्चात् शिवपुर हैड पर हवन, पूजा अर्चना व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने हवन व पूजा-अर्चना की। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पंडित श्री कृष्ण कुमार तिवाड़ी ने विधि विधान से हवन व पूजा अर्चना करवाई जबकि बालिकाओं ने जिले की खुशहाली की कामना करते हुए सर्वधर्म प्रार्थना की। इस मौके पर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, श्री बलदेवसिंह बराड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, श्री नयन गौतम, प्रशिक्षु आईएएस अदिती, यादव, श्री धीरज चावला, एएसपी श्री रघुवीर शर्मा, श्री अशोक असीजा, श्री रविन्द्र यादव, श्रीमती स्वाति गुप्ता, श्री गिरजेशकांत शर्मा, डॉ. अजय सिंघला, डॉ. सुखपालसिंह बराड, श्री हरिराम चौहान, श्री दिनेश राजपुरोहित, पर्यटन विभाग के श्री पवन शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती कविता, श्री सीताराम मौर्य, श्रीमती प्रियंका बैलाण, श्री रतनलाल गणेशगढिया, श्री श्याम धारीवाल, श्री आशुतोष गुप्ता, श्री प्रदीप धेरड, श्री मुकेश गोदारा, सारिका चौधरी, लीला चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री प्रेम चौधरी, श्री बृजमोहन सहारण, श्री रतनलाल गणेशगढिया, श्री हाकम सिंह गिल, सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। सभी ने महाराजा गंगासिंह को नमन करते हुए हवन में पूर्णाहुति दी। स्वर्गीय श्री करणी सिंह राठौड को भी श्रृंदाजंलि दी गई। पूजा-अर्चना के पश्चात अतिथियों ने शिवपुर हैड स्थित गंगनहर में श्रीफल और पुष्प प्रवाहित किए। महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात अतिथियों ने पौधारोपण भी किया। अतिथियों द्वारा महाराजा गंगासिंह की स्मृति में बनाए म्यूजियम का अवलोकन किया गया। आयोजन के दौरान बच्चों ने झूलों और खेलों का आनंद उठाया।
लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को सराहा
स्थापना दिवस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग की ओर से लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोकगीतां की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। आवो नी पधारो म्हारे देश से शुरूआत करते हुए लोक कलाकारों ने मोर बन आयो रसिया, सतरंगी राजस्थान सहित एक से बढकर एक लोकगीतों और लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। मौके पर अतिथियों और उपस्थितजनों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की। राजस्थानी वेशभूषा में सजे-धजे कलाकारों और बहुरूपिया बने कलाकारां ने भी अतिथियों और ग्रामीणों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मश्क वादन (रावला मंडी), कच्छी घोडी (निवाई टोंक), बैर नृत्य (बालोतरा-बाडमेर),  राजस्थानी वेशभूषा में रौबीले कलाकार (बीकानेर), बहरूपिया स्वांग (चितौडगढ), सूफी बैंड/लंगा मांगणियार (बाडमेर), कालबेलिया (जोधपुर), चरकुला (बीकानेर), भवई (बाडमेर), पंजाबी भगडा (श्रीगंगानगर) सहित अन्य कलाकारों द्वारा घूमर और चंग-डफ की प्रस्तुतियों से उपस्थितजनों का खूब मनोरंजन किया। जिला परिषद, जिला उद्योग केन्द्र की राजीविका की ओर से ग्रामीण हॉट में खिलौने, हैंडीक्राफ्टस और फूड स्टॉल्स लगाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच संचालन श्री राजेश सिडाना व श्री अमृत लाल ने किया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like