श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालूवाला में नशा मुक्ति कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जीवन बचाने का प्रतीक और आत्मगौरव का तोहफा सुरक्षा कवच बैज प्रदान किए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि हर दिन यह बैज पहनकर स्कूल आएं और गर्व से कहें कि मैं नशा मुक्त हूॅं। कार्यशाला के दौरान नशे के खतरनाक परिणामों पर चर्चा करते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया गया कि जयपुर में ट्रोले से निर्दोष लोगों को कुचलने वाला चालक नशे की हालत में था। उसने न केवल लोगों को कुचल दिया बल्कि उन परिवारों के सपनों, उम्मीदों और विश्वास को भी तोड़ दिया।
कार्यशाला में विद्यालय स्टाफ सहित सैकड़ों विद्यार्थियों ने एक साथ हाथ उठाकर शपथ ली कि हम अपने जीवन में कभी भी नशा नहीं करेंगे, नशा मुक्ति के प्रहरी बनेंगे और समाज को जागरूक करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चौधरी ने भी विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में पुलिस कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के लिए युवाओं को जागरूक किया।