श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत स्पेंगल पब्लिक स्कूल श्री गंगानगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को नशे के बढ़ते खतरे और उसके सामाजिक दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि आज युवाओं को नशे बचाने वाले हाथ कम और फँसाने वाले हाथ ज्यादा हैं। चारों तरफ ऐसे लोग मौजूद हैं, जो युवाओं को चिकनी-चुपड़ी बातों में फँसाकर नशे की ओर धकेलते हैं। युवाओं को इस तरह जकड़ते हैं कि उन्हें पता भी नहीं चलता और जिंदगी का पटरी से उतरना शुरू हो जाता है। नशे का यह आकर्षण केवल शुरुआत में मीठा लगता है, लेकिन धीरे-धीरे यह युवाओं की पढ़ाई भविष्य और परिवार-सबको तबाह कर देता है। नशा सबसे पहले आकर्षित करता है, फिर आदत बन जाता है और आत्मविश्वास, रिश्ते, चरित्र और सपनों को भी नष्ट कर देता है।
स्कूल प्रबंधन की तरफ से एडमिनिस्ट्रेटर श्री दलीप कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों को समय रहते जागरूक करना है ताकि वे किसी भी तरह की गलत संगत, गलत सलाह या गलत आदतों से सुरक्षित रह सकें। विद्यालय प्रिंसिपल श्री शिवदयाल छाबड़ा ने कहा कि नशे की एक छोटी सी गलती पूरे परिवार के सपनों को तोड़ सकती है। अंत में विद्यार्थियों ने नशा मुक्त जीवन जीने और अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।