GMCH STORIES

नगर परिषद ने शुरू किया रैन बसेरा

( Read 111 Times)

12 Dec 25
Share |
Print This Page

सूचना मिलने पर या गश्तीदल को खुले में सो रहे व्यक्ति को जीप द्वारा ले जाएंगे रैन बसेरा
श्रीगंगानगर।
राज्य सरकार के आदेशों की पालना में नगर परिषद श्रीगंगानगर द्वारा असहाय, निराश्रित, बेघर लोगों को ठंड से बचाव करने के लिए शास्त्री बस्ती वार्ड नं. 65 डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के सामने श्रीगंगानगर में रात्रि में ठहरने के लिए रैन बसेरा शुरू किया गया है।
नगर परिषद आयुक्त श्री रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे सो रहे असहाय, निराश्रित, बेघर लोगों की सूचना प्राप्त करने के लिए फायर ब्रिगेड मे आगामी आदेशों तक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नं. 0154-2470101 रहेगा। सहायक अग्निशमन अधिकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी होंगे। कन्ट्रोल रूम में तैनात कार्मिक सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, मोबाइल नम्बर नोट करेंगे ताकि आवश्यकता होने पर उन से संपर्क किया जा सके। कन्ट्रोल रूम को सूचना मिलने पर बताए गए स्थान को चिन्हित कर खुले में सो रहे व्यक्ति को जीप मे बैठाकर रैन बसेरा तक छोड़ कर आएंगे। इसके अलावा यह टीम रात्रि 11 बजे से प्रातः 3 बजे तक शहर के मुख्य स्थानों, सड़क, फुटपाथ व पार्कों का भ्रमण करेगी एवं खुले आसमान के नीचे खुले में सो रहे असहाय, निराश्रित, बेघर लोगों को जीप में बैठाकर रैन बसेरा में छोड़ने का कार्य करेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like