श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह 2025 के दौरान 25 दिसंबर तक ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि अभियान भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग के माध्यम से सुशासन की धारणा को बल देने के उद्देश्य से संचालित किए जा रहे हैं। जिले में 25 दिसंबर तक पंचायत समिति, तहसील, भू-अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के नॉडल अधिकारी एसडीएम एवं सहायक नॉडल बीडीओ होंगे। अभियान में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, शिक्षा एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्त योजनाओं, सेवाओं का प्राथमिकता के आधार पर यथासंभव मौके पर ही लाभ देते हुए निस्तारण किया जाए।