उदयपुर ज़िले की कोटड़ा तहसील स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवला में आज, 06 दिसंबर 2025 को, एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम *भारत विकास परिषद "सुभाष" उदयपुर के सौजन्य से* आयोजित हुआ, जिसमें विद्यालय के समस्त *बालक-बालिकाओं को 315 स्वेटर एवं 300 स्कूल जूते वितरित किए गए*।
**परिषद के सदस्यों ने किया वितरण**
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण परिषद के सदस्यों द्वारा किया गया सामूहिक वितरण रहा। भारत विकास परिषद "सुभाष" उदयपुर के अध्यक्ष श्रीमान रणजीत लाल जी जैन के नेतृत्व में, सचिव श्रीमान शोभा लाल जी दशोरा, पूर्व अध्यक्ष श्री नागेंद्र प्रसाद जी, प्रांत संयोजक संपर्क श्री ऋषभ कुमार जैन, तथा सदस्यों में श्री करण मल जी जारोली, श्री संजय जी जैन, श्री अशोक जी धूपिया, और श्री अशोक जी घीया ने मिलकर विद्यालय की प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए गरम स्वेटर और नए जूते प्रदान किए। इस सहयोगात्मक पहल से बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
**गुरुजनों का हुआ अभिनंदन**
वितरण के साथ ही, सेवा भाव को बढ़ाते हुए, उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यालय के गुरुजनों एवं दीदियों का भी विशेष *गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम किया गया*। उनका सम्मान उपरना एवं श्रीफल भेंट करके किया गया, जो शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है।
**अधिकारियों की उपस्थिति**
कार्यक्रम में वनाँचल शिक्षा समिति के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने परिषद के इस पुनीत कार्य की सराहना की। समिति के सचिव श्रीमान सज्जन सिंह जी एवं सह सचिव श्रीमान कुंज बिहारी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह का सामाजिक सहयोग शिक्षा के वातावरण को और अधिक मजबूत करता है।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रीमान शंकर लाल शर्मा ने किया। अंत में, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान हरीओम भारद्वाज ने सभी दानदाताओं, भारत विकास परिषद के सदस्यों, और उपस्थित अधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने परिषद के इस सहयोग को बच्चों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण संबल बताया।