उदयपुर।शहर की प्रतिष्ठित संगीत संस्था सुरों की मंडली की ओर से पहली बार ‘म्यूज़िकल हाउज़ी’ का आयोजन होने जा रहा है।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि महिला विंग द्वारा आयोजित यह विशेष संगीतमय कार्यक्रम 21 दिसम्बर, रविवार को शाम 4 बजे, शोभागपुरा स्थित अशोका पैलेस में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक मधु केवलिया और प्रेमलता कुमावत ने बताया कि सुरों की मंडली में पहली बार हो रहा यह अनूठा आयोजन शहर के संगीतप्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बनेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीप्रमियों की भागीदारी रहेगी।
कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ-साथ प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।