उदयपुर। जेएसजी संगिनी विजय की ओर से आज मदर्स डे समारोह को अनूठे अंदाज में मनाया गया।
अध्यक्ष प्रियंका तलेसरा ने बताया कि इसमें सास और बहू के प्रेम को घनिष्ठ बनाने हेतु मेरी प्यारी सासू मां थीम पर सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं सास बहू पर नाटिका का मंचन भी किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष मधु खमेसरा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम नयना दोशी, द्वितीय स्नेहलता बागरेचा, तृतीय क्रमशः मधु जैन व रानी मेहता रहें, वहीं सांत्वना पुरस्कार की विजेता निर्मला कोठारी एवं ललिता सियाल रही। कार्यक्रम की थीम फ्लोरल रखी गई जिसमें ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम निर्मला कोठारी एवं द्वितीय वेलिका जैन रही।
जेएसजी मेवाड़ रीजन अध्यक्ष अरुण मांडोत, पूर्व रीजन अध्यक्ष अनिल नाहर एवं संगिनी कन्वीनर मंजू गांग ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
ज्योति बोहरा व गरिमा सियाल द्वारा हाउज़ी खेलाई गई। कार्यक्रम में संजीता कोठारी, मीना अरोड़ा, रचिता मोगरा, संध्या नाहर, रंजना छाजेड़, ललिता बापना, चंदा बापना, अनीता पोरवाल, अनिता भंडारी, लतिका जैन, ट्विंकल नाहर आदि बहनों का सहयोग रहा। कार्यक्रम संचालन स्नेहलता वागरेचा एवं ज्योति बोहरा ने किया। धन्यवाद सचिव निर्मला बड़ाला द्वारा दिया गया।