उदयपुर। श्री रामचरित मानस समिति द्वारा 11 मई को बीइंग मानव व नक्षत्र ज्योतिष संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 11 मई को अशेाका पैलेस के मधुश्री बेैंक्वेट हॉल में निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित किया जायेगा।
समिति के संस्थापक पं. सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि ज्येातिश एक विज्ञज्ञनयह भटके हुए मनुष्य को सही रास्ता दिखता है। इस शिविर में कुण्डली मिलान,कालसर्प दोष,मांगलिक कुण्डली,वास्तु दोष को अनेक ज्योतिषियों द्वारा निःशुल्क देखा जायेगा।
बीईंग मानव के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि ज्योतिष में पारदर्शिता रहती है।इसे समण्ने की आवश्कयता है। जनोपयोगी रूप से महत्वपूर्ण यह शिविर पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा। ज्योतिष संबंधी किसी प्रकार की समस्या का समाधान पण्डितों द्वारा किया जायेगा।
नक्षत्र शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ. भगवती श्ंाकर व्यास ने बताया कि ज्योतिश भटकते मानव को सीधी राह दिखता है। पं. सुरेश त्रिपाठी ने बताया कि ज्योतिष प्राचवीन काल की कला विज्ञान है। इसे मानव को समझना होगा।
सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन महामण्डलेश्वर रासबिहारी शरण करेंगे। मुख्य अतिथि समाजसेवी एडवोकेट निर्मल कुमार पण्डित करेंगे। अध्यक्षता मुकेश माधवानी,करेंगे। अति विशिष्ठ अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत,ज्योतिष कुलदीप चतुर्वेदी,कुवंरदीप शर्मा, नीरज शर्मा, राकेश बजाज उपस्थित रहेंगे।
शिविर में आने वाले नागरिक की हर समस्या का समाधान पण्डितों द्वारा निकालनंे का पूरा प्रयास किया जायेगा। शिविर संयोजक पं सुरेश जोशी ने बताया कि मधुश्री बेंक्वेटहॉल में प्रातः 9 से 2 बजे आयोजित किया जायेगा। शिविर में ज्योतिष वार्ता भी आयोजित होगी। जिसके विशिष्ठ अतिथि कुलदीप चतुर्वेदी होंगे।
पं. सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि शिविर में आने वाले लोग अपने साथ अपनी कुण्डली अवश्य ले कर आयें। शिविर में पं. भगवती श्ंाकर व्यास,पं. सुरेश त्रिपाठी, पं. गणेशलाल नागदा,पं. सुरेश जोशी,पं. गणपतलाल शास्त्री,डॉ.गुंुजन आचार्य,श्ंाकरलाल साहु,डॉ.मंजू शर्मा, मीना शर्मा,मुमल मेनारिया, डॉ.प्रवीणा माथुर, डॉ. नीलम माथुर,रीना जोशी,श्ंाकरलाल साहु,पं. प्रकाश परसाई,आर.पी.जैन,अलखनन्दा शर्मा,जगदीश श्रीमाली, हितेश उपाध्याय,पं.प्रेमशंकर उपाध्याय, पं. कैलाश शर्मा,हेमलता जोशी,आदि पण्डित अपनी सेवायें देंगे।