GMCH STORIES

पृथ्वी राणा वीर शिवा की अमिट विरासत वाले हैं, तुम्हें मुबारक रहे इंडिया, हम तो भारत वाले हैं

( Read 57 Times)

08 Nov 25
Share |
Print This Page
पृथ्वी राणा वीर शिवा की अमिट विरासत वाले हैं, तुम्हें मुबारक रहे इंडिया, हम तो भारत वाले हैं

उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा कस्बे के संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा नए बस स्टैंड परिसर में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देश के विख्यात कवि बलवंत जैन बल्लू के मंच संचालन में संपन्न इस कवि सम्मेलन में देश भर के ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित हजारों श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
संयुक्त व्यापार महासंघ के संरक्षक पारस जैन एवं महामंत्री चिराग कोठारी ने बताया कि व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अमित कलाल के जन्मदिन पर एक शाम स्वदेशी के नाम आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित इस सम्मेलन में इटावा उत्तर प्रदेश से आए कवि गौरव चैहान ने पृथ्वी राणा वीर शिवा की अमित विरासत वाले हैं तुम्हें मुबारक रहे इंडिया, हम तो भारत वाले हैं। कविता के माध्यम से श्रोताओं में देश प्रेम का जज्बा जागृत किया। उदयपुर से आए प्रसिद्ध कवि राव अजातशत्रु ने खाने नहीं देंगे तुझे देंगे नहीं पीने टैरिफ क्या लगाएगा तू अमेरिका कमीने, 100 साल बाद सारी दुनिया कहती मिलेगी उस ट्रंप का हैंडपंप उखाड़ है हमीने। सुन कर श्रोताओं में हंसी की बयार छोड़ी। कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि योगेंद्र शर्मा भीलवाड़ा, परवाना अजमेरी मथुरा, सुनील व्यास मुंबई, दीपिका माही चित्तौड़गढ़, लोकेश महाकाली नाथद्वारा, आदित्य जैन दिल्ली ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया।’  
सांसद रावत का हुआ नागरिक अभिनंदन-समारोह में  संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा खेरवाड़ा कस्बे के मध्य से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य स्वीकृत कराने तथा इस हेतु 361 करोड़ की राशि के टेंडर जारी कराने पर उदयपुर सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत का नागरिक अभिनंदन किया गया ।समारोह में राज्य के जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली, पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, डॉक्टर रजनी रावत व खेरवाड़ा सरपंच लक्ष्मी अहारी का व्यापार महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल ,संरक्षक पारस जैन ,महामंत्री चिराग कोठारी, उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल आदि ने मेवाड़ी पगड़ी बंधवाकर तथा ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत किया।समारोह का संचालन समाजसेवी हेमंत मेहता ने किया तथा आभार अध्यक्ष अमित कलाल ने ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like