आमजन को बेहतर और सुचारु सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में बुधवार को जिले के सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, बस स्टैंड तथा उर्वरक उपलब्धता की स्थिति की गंभीरता से समीक्षा की गई, साथ ही उपखंड व तहसील स्तरीय जीएसएस एवं लैम्प्स का भौतिक निरीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर के निर्देशन में जिले के सभी उपखण्ड अधिकारीगण और तहसीलदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में सघन निरीक्षण किए। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, मरीजों को दी जा रही सुविधाएं एवं रिकॉर्ड संधारण की जांच की गई। बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, शेड तथा सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया। वहीं कृषि सीजन को ध्यान में रखते हुए उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण व्यवस्था, स्टॉक पोजिशन और मूल्य सूची का भी गहन परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित कार्मिकों को मौके पर ही सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए। आमजन को राहत उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। कार्मिकों को समयबद्ध रूप से सुधारात्मक कार्रवाई करने, व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने तथा नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।