श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन (SGCTA) द्वारा आयोजित SGCTA क्रिकेट आईटी कप 2025 का खिताब Logibird टीम ने जीत लिया।
इस बार टूर्नामेंट का मुख्य प्रायोजक (Main Sponsor) HP रहा, जिसने पूरे आयोजन को विशेष समर्थन दिया।
फाइनल मुकाबला खालसा कॉलेज के खेल मैदान में खेला गया। Logibird टीम के कप्तान बनवारी लाल ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया और JMA को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।
JMA ने पहले खेलते हुए 52 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए Logibird टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6.1 ओवर में मैच जीत लिया।
SGCTA के अध्यक्ष गुरपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें शामिल हुईं—
JMA, NPAV, Frontech, SGCTA, Daichi और Logibird।
विजेता व उपविजेता टीमों को SGCTA एवं मुख्य प्रायोजक HP के जयपुर से आए हुए प्रतिनिधि द्वारा सम्मानित किया गया।