उदयपुर। मोहम्मद रईस ख़ान को उदयपुर शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष और फ़ारूख कुरेशी को देहात अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर के सदर मुख्तार कुरेशी ने दोनों पदाधिकारियों का अंजुमन कार्यालय पर स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
मुख्तार कुरैशी ने विश्वास जताया कि नई टीम अल्पसंख्यक समाज के हितों में सकारात्मक योगदान देगी और संगठन को नई दिशा देगी। इन दोनों की नियुक्ति पर पूर्व पार्षद फिरोज अहमद शेख, वक्फ बोर्ड उदयपुर के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम शेख, मुस्लिम मुसाफिर खाने के सदर दिल अफरोज खान सचिव शराफत खान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नासिर खान ने फूलों की माला वह मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया