उदयपुर। जिला परिषद के बोर्ड का 5 वर्ष का सफलता पूर्वक कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार द्वारा बोर्ड के सभी सदस्यों, जिला परिषद स्टॉफ सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में होटल पेराडाईस शौभागपुरा में स्नेहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये निजी सहायक राकेश मीणा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष एंव उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली ने संबोधित करते हुये बताया कि सभी सदस्यों के सहयोग से बिना किसी राजनेतिक भेदभाव के वर्तमान बोर्ड द्वारा कार्य करते हुये केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुचाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार ने बताया कि पॉच वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले कि लगभग सभी ग्राम पंचायतों में जिला परिषद से मेरे द्वारा संबधित सदस्यो की सहमती/अनुशंषा को ध्यान में रखते हुये कार्य स्वीकृत कर आमजन को राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया। पॉच वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण करने में सभी साथी सदस्यों सहित जिला परिषद के अधिकारियों एंव कार्मिको का पूर्ण सहयोग एंव पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन रहा इसके लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौर, पुर्व देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, तख्त सिंह शक्तावत, भंवर सिंह पंवार, पूर्व जिला प्रमुख शान्ति लाल मेघवाल देहात मंहामंत्री कन्हैया लाल मीणा, ललित सिंह सिसोदिया शहर महामंत्री देवीलाल सालवी, पंकज बोराणा सहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरमा राम, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा सहित सभी जिला परिषद सदस्य एंव स्टॉफगण उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन मुकेश चौबिसा द्वारा किया गया।