GMCH STORIES

स्काउट बच्चों में देश सेवा के भावों, विचारों व संकल्पों के बीजारोपण का सशक्त माध्यम- जी एस शर्मा

( Read 640 Times)

14 Dec 25
Share |
Print This Page
स्काउट बच्चों में देश सेवा के भावों, विचारों व संकल्पों के बीजारोपण का सशक्त माध्यम- जी एस शर्मा

उदयपुर हिंदुस्तान स्काउट बच्चों व नागरिकों में देश एवम समाज सेवा के भावों, विचारों, संस्कारों तथा संकल्पों के बीजारोपण का सशक्त माध्यम है। उक्त विचार हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय महासचिव जी एस शर्मा ने हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के पांच दिवसीय कला कौशल प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में बतौर अध्यक्ष अपने उद्बोधन में कही।
शनिवार को साढ़े ग्यारह बजे गोवर्धन विलास सेक्टर 14 स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित उदघाटन समारोह की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष डॉ अलका मुंदडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का भविष्य बच्चे ही है स्काउट हमेशा बच्चों में राष्ट्र हित सर्वापरि की भावना जगाता है। बच्चे अनुशासन, संस्कार और राष्ट्र प्रेम को लेकर चले तो वो हर जगह फतह हासिल करेंगे। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि हिंदुस्तान स्काउट के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राणावत, दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक पुष्पराज मेहता, राजस्थान बाल कल्याण समिति के जनरल मैनेजर हरि हैंकर, शहर मीडिया प्रभारी भाजपा अशोक नागदा, हेड क्वार्टर कमिश्नर (रोवरिंग) एस वी सिंह, हिंदुस्तान स्काउट भवन निर्माण व विकास समिति के सदस्य सुखलाल पटेल, भाविक जैन, किशन पालीवाल, राजेन्द्र सिंह सिसौदिया, मनप्रीत खर्रा, इन्द्र सिंह गहलोत, अजीत गुप्ता ,नरेश वैष्णव ,स्थानीय पार्षद मोहन गुर्जर थे। कार्यक्रम का संचालन संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने किया। सामूहिक स्काउट प्रार्थना के बाद अतिथियों के हाथों स्काउट ध्वज फहराने  और ध्वज गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी अतिथियों का स्काउट संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्कार्फ पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया। राज्य सचिव नरेंद्र ऑदिच्य द्वारा स्वागत उद्बोधन व संगठन के परिचय के बाद गाइड दल द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया पेश की गई। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राणावत को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जी एस शर्मा ने पद की शपथ दिलाई। शपथ के बाद राणावत ने आश्वस्त किया कि संगठन ने उन पर विश्वास व्यक्त किया वो हमेशा खरे उतरेंगे और जीवन भर  संगठन की सेवा के लिए वचनबद्ध रहेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव जी एस शर्मा ने प्रदेश भर से आए सभी बच्चों को उदयपुर भ्रमण के लिए बसों की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर शिविर में लक्ष्य से अधिक संख्या में बच्चों के पहुंचने के चलते विशिष्ट अतिथि के रूप में आए भवन निर्माण एवं विकास समिति के सदस्य सुखलाल पटेल ने भोजन व्यवस्था के लिए इक्कीस हजार रुपए, भाविक जैन ने ग्यारह हजार रुपए, किशन पालीवाल ने पांच हजार एक सौ रुपए सहयोग राशि भेंट की। जिलाध्यक्ष राणावत ने पानी की समस्या के निदान हेतु प्रशिक्षण केंद्र पर लगे  पुराने अनुपयोगी  हैंड पंप में मोटर लगवाने की घोषणा की।
राज्य संगठन आयुक्त कविता जैन ने शिविर परिचय देते हुए बताया कि प्रदेश भर के विभिन्न 21 जिलों के 180 स्काउट गाइड शिविर में भाग ले रहे हैं। जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि बताया कि आज दूसरे दिन हस्तकला, पेंटिंग, समूह नृत्य, चार्ट, पेपर क्राफ्ट का विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, सांयकालीन सत्र में खेल गतिविधियां आयोजित करवाई गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like