उदयपुर। मेवाड़ी रनर्स से जुड़कर देश भर में आयोजित हुई मैराथन , हाफ मैराथन और कई विशेष मैराथन में शामिल हुए धावकों और उनके परिवार का वार्षिक मिलन समारोह मेवाड़ी मिलन 2025 पूर्ण पारिवारिक वातावरण के साथ हरियाली के समीप अमरख जी महादेव में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भवानी पंडिया, नरेंद्र शर्मा एवं डॉ. उदय भौमिक उपस्थित रहे। यह वार्षिक मिलन समारोह वर्ष भर की मेहनत, उपलब्धियों और एकजुटता का उत्सव रहा, जिसमें सैकड़ों धावक एवं उनके परिवारजन शामिल हुए।
अमरख जी महादेव के शांत एवं हरियाली से भरपूर परिसर में आयोजित मेवाड़ी मिलन में सदस्यों ने एक-दूसरे से मिलकर वर्ष भर की दौड़ों की यादें ताजा कीं। अदाणी अहमदाबाद मैराथन, हेल रेस बॉर्डर रन तथा सिंगापुर मैराथन जैसी प्रमुख सफलताओं को याद करते हुए सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। स्वादिष्ट भोजन, हंसी-मजाक, सामूहिक फोटो और अनौपचारिक चर्चा ने पूरे वातावरण को पारिवारिक बना दिया।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में वर्ष 2025 की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में अल्ट्रा अचीवर 2025 -आशीष चित्तौड़ा, निधान यादव
फास्टेस्ट हाफ 2025 - उत्कर्ष जोशी, राहुल रोत
फास्टेस्ट फुल मैराथन 2025- नरेंद्र मेनारिया, करण प्रताप सिंह राव, मोस्ट इम्प्रूव्ड रनर: परवत सिंह , जीतेश जांगीड़,
ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड्स- राजेंद्र राणा , पूजा कुमावत,
कंसिस्टेंसी अवॉर्ड 2025- जितेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह राणा, डॉ. विपिन मीणा,फीमेल रनर ऑफ द ईयर 2025- डॉ. अकांक्षा त्रिपाठी, पायल चुंडावत, संतोष जी
आयरनमैन चैलेंजर 2025-गौरव एवं सौरव सिखवाल,
एंड्योरेंस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स- राहुल मीणा, शक्ति सिंह हाड़ा
राइजिंग स्टार अवॉर्ड- रितेश चित्तौड़ा, ग्लोबल अवॉर्ड-कौशल सिंघल, कविश चौधरी, सुनील शर्मा समेत स्पेशल अवॉर्ड- राजेंद्र रांका को प्रदान किया गया।
मेवाड़ी रनर्स के शक्ति सिंह दुलावत ने कहा, “मेवाड़ी मिलन केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि हमारी एकता और आपसी प्रेम का जीवंत प्रतीक है। यहां हर धावक—चाहे वह पहली बार दौड़ा हो या दर्जनों पदक जीते हों—समान सम्मान प्राप्त करता है। यह दिन हमें स्मरण कराता है कि हम केवल धावक नहीं, बल्कि एक मजबूत परिवार हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी ने नए साल के लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित किए और एकजुट होकर मेवाड़ का परचम सदा ऊँचा रखने का संकल्प दोहराया।
जय मेवाड़! जय मेवाड़ी रनर्स!