आज भा वि परिषद सुभाष उदयपुर ने नवाचार की श्रृंखला में,भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन श्रमजीवी विद्यापीठ, शिक्षा संकाय उदयपुर के भावी शिक्षकों के लिए किया था जिसमें 320 छात्रों ने भाग लिया था उसमें दृष्टि बाधित 2छात्रों ने भी भाग लिया था
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भावी शिक्षकों को प्रशस्ति चिह्न और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।7 छात्रों की सांत्वना पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं।
सभी उपस्थित छात्रों ने भी भविष्य में भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है।
अध्यक्ष ईन रणजीत लाल जैन ने प्रिंसिपल महोदया डा सुनीता मुंडिया के विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।सुभाष शाखा के संरक्षक डॉ नगेंद्र प्रसाद शर्मा,वाटर हीरो डॉ पी सी जैन,संस्कार संयोजक जी गोवर्धन नंदवाना,संजय जैन और समन्वयक अशोक जी धूपिया ने कार्यक्रम अपने उद्बोधन से कार्यक्रम प्रेरणादायक बनाया।