उदयपुर – फैड़रेशन ऑफ एनजीओ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ ओ.पी. महात्मा राजकीय सेवानिवृत्त जिला मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी की प्रथम पुण्यतिथि को पीड़ित एवम् निराश्रित मानव सेवा को समर्पित करते हुए मेवाड़ शक्ति कल्याण ट्रस्ट जय अम्बे आश्रम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके मनाया गया।
फैड़रेशन ऑफ एनजीओ के राजस्थान प्रदेश महासचिव कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने डॉ. ओ. पी. महात्मा के जीवन सेवापर रोशनी डालते हुवे बताया कि डॉ. महात्मा प्रदेश के करीब एक हजार से अधिक जनसमाज धर्म सेवी एनजीओ एवम् ट्रस्ट सेवाओं से सक्रियता के साथ जुड़कर करीब 40 वर्षों से प्रदेश सेवाओं में सेवारत थे।
मेवाड़ विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. करण सिंह मोगरा ने बताया कि करीब 35 वर्षों की राजकीय चिकित्सा सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने 40 वर्षों के शेष जीवन सर्व जन समाज में समर्पित किया है ।
मेवाड़ शक्ति कल्याण ट्रस्ट संस्थापिका अध्यक्ष बसंती वैष्णव ने बताया कि उन्होंने डॉ. महात्मा की प्रेरणा से वहां पर निराश्रित निर्धन को आसरा सहारा देने के लिए ट्रस्ट सेवाओं का पंजीयन करवाकर सेवाकार्य प्रारंभ किये उनके आश्रम में निराश्रितों को आसरा सहारा दाल रोटी भोजन शिक्षा चिकित्सा रोजगार आवास आदि सुविधा निःशुल्क दि जाती हैं। करीब 2 वर्षों से वह नियमित सेवाए दे रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय लघु कृतिकार डॉ. चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने डॉ. ओ. पी. महात्मा की जीवनी पर लघु पुस्तिका बनाकर विमोचन डॉ. विष्णु महात्मा ने किया और शीघ्र ही स्मारिका प्रकाशित करने की घोषणा की।
अध्यात्मिक गुरु हरिदत्त ने रामधुन के साथ श्रृद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर पण्डित सत्यनारायण चौबीसा, भरत कुमावत, शूरवीर सिंह कच्छवाहा, मनीष शर्मा, नारायण दास वैष्णव, गजेंद्र कुमार जैन, भूपेंद्र जरिया , अशोक जैन , नरेंद्र रावल , राजा भंडारी सहित अनेक जन समाज धर्म सेवी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
सभी ने संयुक्त रूप से डॉ. ओ. पी. महात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुरु के मार्गदर्शन को संकल्प सेवा के रूप में अपनाने की घोषणा की । ट्रस्ट की ओर से अल्पाहार के साथ निर्धनों को भोजन करवाया गया ।
यह जानकारी फैड़रेशन के महासचिव कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने दी।