GMCH STORIES

सामाजिक उत्थान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण - विधायक दीप्ति

( Read 1868 Times)

04 Jan 26
Share |
Print This Page
सामाजिक उत्थान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण - विधायक दीप्ति

उदयपुर। राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने माहेश्वरी युवाओं से आह्वान किया है कि समाज के युवा प्रशासनिक सेवाओं की ओर भी फोकस करें और युवा संगठन प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाने में हर तरह से सहयोग करे।

वे रविवार को यहां आरसीए ऑडिटोरियम में उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में चल रहे जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं।

उन्होंने कहा कि युवा जब संस्कारों और नवाचारों में सामंजस्य बिठाते हुए सामूहिक रूप से कदम बढ़ाते हैं, तब लक्ष्य तक पहुंचना सहज हो जाता है। सामाजिक उत्थान की दिशा में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है, मौजूदा समय में बढ़ रही पारिवारिक-सामाजिक समस्याओं का समाधान युवाओं के प्रयासों से ही संभव है। और, इस दिशा में उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से किए जा रहे पावर कार्ड, मंथन, वरिष्ठों को पावर आइकन सम्मान जैसे कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं का यह संगठन युवाओं में समाज सेवा की भावना की स्थापना का एक सशक्त मंच साबित हो रहा है।

उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर संभाग के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने भी युवा संगठन की पहल की सराहना की और कहा कि समाज की एकजुटता ही उसे सशक्त बनाती है। समारोह की अध्यक्षता दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी ने की। उन्होंने कहा कि जब युवा संगठित होता है तो समाज नई उपलब्धियां स्थापित करता है।

मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अलका मूंदड़ा व्यवस्तताओं के चलते समारोह में नहीं पहुंच पाए। उन्होंने वर्चुअल रूप से युवाओं की इस पहल पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

महामंत्री अर्चित पलोड़ ने बताया कि कार्यक्रम में समारोह में समाजसेवी स्वाति-पीयूष देवपुरा, निर्मला-गोपाल काबरा, राजकुमारी-कुंजबिहारी मूंदड़ा, महावीर प्रसाद चाण्डक, अशोक कुमार बाहेती, जगदीश चंद्र तोषनीवाल, हेमंत लढ्ढा, लादूराम मूंदड़ा, पीयूष मूंदड़ा, विष्णु रांदड़, विनोद रांदड़ विशिष्ट अतिथि थे।

उपाध्यक्ष मयंक दिलीप मूंदड़ा ने बताया कि समारोह में इस वर्ष माहेश्वरी पावर आइकन सम्मान से समाजसेवी मोहन देवपुरा, सत्यनारायण माहेश्वरी, गोपालकृष्ण गदिया, रामनारायण कोठारी, श्यामसुंदर देवपुरा, राजेश राठी, देवेन्द्र मालीवाल, पूनम भदादा व राहुल माहेश्वरी को नवाजा गया।

कोषाध्यक्ष सुदर्शन लढ्ढा ने बताया कि पहले चरण में 21 दिसम्बर को बैडमिंटन व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं लव-कुश इंडोर स्टेडियम में हुई थीं। इसके बाद 3-4 जनवरी को आरसीए मैदान में क्रिकेट व वॉलीबॉल सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। क्रिकेट में एमबीए सितारे टीम ने जीत हासिल की। टीम के मार्गदर्शक कैलाश कालानी रहे। डॉ. पोरवाल डेंटल स्ट्राइकर्स ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। टीम के मार्गदर्शक आनंद पोरवाल रहे। वॉलीबॉल में एम2एम लायंस विजेता और बीआरबी टीम उपविजेता रही।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like