GMCH STORIES

रामानुजन जयंती पर अजीम प्रेमजी स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

( Read 448 Times)

23 Dec 25
Share |
Print This Page

रामानुजन जयंती पर अजीम प्रेमजी स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर अज़ीम प्रेमजी स्कूल, बाड़मेर में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय शैक्षणिक समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन 22 दिसंबर से प्रारंभ होकर आगामी दो दिनों तक निरंतर आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना, उनकी तार्किक क्षमता को सुदृढ़ करना तथा गणितीय अवधारणाओं को दैनिक जीवन से जोड़ते हुए सीखने की प्रक्रिया को अधिक रोचक और प्रभावी बनाना रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को गणितीय गतिविधियों, प्रदर्शनी एवं संवादात्मक सत्रों के माध्यम से एक सीखने के उत्सव के रूप में परिवर्तित किया गया।

समारोह के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गणितीय मॉडल, चार्ट, गणितीय खेल, पहेलियाँ, गतिविधियाँ एवं प्रायोगिक प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित की गईं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने यह स्पष्ट किया कि गणित केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित विषय नहीं है, बल्कि यह हमारे दैनिक जीवन, तकनीक एवं समस्या समाधान का महत्वपूर्ण आधार है। प्रदर्शनी को दो स्तरों पर आयोजित किया गया, जिससे विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को अपनी समझ, रचनात्मकता एवं नवाचार प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस तीन दिवसीय आयोजन में आसपास के अन्य विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया है। आगंतुक विद्यालयों को विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद करने, उनके कार्यों का अवलोकन करने तथा विद्यालय में अपनाई जा रही शिक्षण-अधिगम पद्धतियों को समझने का अवसर मिलेगा। इससे विद्यालयों के बीच शैक्षणिक सहयोग एवं सीखने की साझा संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

विद्यालय प्रशासन ने बताया कि आगामी दो दिनों में भी विभिन्न विषयक गतिविधियाँ, गणितीय कार्यशालाएँ, चर्चा सत्र एवं प्रदर्शनी आयोजित की जाएँगी। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने, उनमें जिज्ञासा एवं तार्किक सोच विकसित करने तथा शिक्षकों को नवाचारी शिक्षण विधियों के प्रयोग हेतु प्रेरित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like