GMCH STORIES

विज्ञान महोत्सव में उभरी नवाचार की चमक विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए 25 विज्ञान मॉडल

( Read 1183 Times)

16 Dec 25
Share |
Print This Page

विज्ञान महोत्सव में उभरी नवाचार की चमक विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए 25 विज्ञान मॉडल

उदयपुर। बाल विनय मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर में आयोजित “विज्ञान महोत्सव 2025” अन्तर्विद्यालयी विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता देखने को मिली। विद्यालय के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य श्री शंकरलाल मेनारिया ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में 6 विभिन्न थीमों पर आधारित 6 विद्यालयों के कुल 25 विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिसमें 61 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम को देखने के लिए बाह्य विद्यालयों के 50 से अधिक विद्यार्थी एवं 25 अध्यापक उपस्थित रहे।

समापन सत्र की मुख्य अतिथि विद्या भवन गोविन्दराम सेकसरिया शिक्षक महाविद्यालय, उदयपुर की डॉ. मनीषा शर्मा उपस्थित रही। अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री शकरलाल मेनारिया ने की। विशिष्ट अतिथि व्यवस्थापिका श्रीमती शिखा मेनारिया एवं उपप्रधानाचार्य डॉ. नितिन मेनारिया रहे। निर्णायक मंडल में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाई की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता शर्मा, श्री कैलाश चन्द्र रावल एवं श्री नितिन पुरोहित शामिल रहे।

समापन सत्र का शुभारंभ ईश वन्दना एवं माँ सरस्वती के माल्यार्पण के साथ हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बाल शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर के मोहम्मद अरहान खान ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान इंडो अमेरिकन स्कूल के आकाश देओरी एवं विश्वेन्द्र सिंह लखावत तथा बाल शिक्षा सदन के मोहम्मद अबिब को मिला। तृतीय स्थान आलोक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, फतेहपुरा के रचित पोरवाल, अंशुल सांवत, विशाल सिंह राजपूत  एवं बाल विनय मंदिर के नमन राणा, नरेन्द्र मीणा ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में श्री कैलाश चन्द्र रावल ने विद्यार्थियों को विज्ञान समिति उदयपुर की ओर से निःशुल्क मॉडल निर्माण एवं सामग्री उपलब्ध कराने की जानकारी दी। श्री नितिन पुरोहित ने विज्ञान मॉडल को समस्या आधारित समाधान से जोड़ने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा शर्मा ने विज्ञान को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री निशात परवीन ने किया। समन्वयक श्री दर्शित उपाध्याय, श्री मदन लखारा सहित विज्ञान क्लब के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। अंत में डॉ. नितिन मेनारिया ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like