GMCH STORIES

स्वच्छता, जल और पर्यावरण संरक्षण के उत्कृष्ठ कार्यों के लिए के के गुप्ता का लखनऊ में हुआ सम्मान

( Read 1020 Times)

16 Dec 25
Share |
Print This Page
स्वच्छता, जल और पर्यावरण संरक्षण के उत्कृष्ठ कार्यों के लिए के के गुप्ता का लखनऊ में हुआ सम्मान

नीति गोपेन्द्र भट्ट 

नई दिल्ली। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान के समन्वयक और दक्षिणी राजस्थान के ऐतिहासिक शहर डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के के गुप्ता का स्वच्छता, जल और पर्यावरण संरक्षण के उत्कृष्ठ और अनुकरणीय कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा राजपूताना शिरोमणि सम्मान अवार्ड प्रदान किया गया है।

गुप्ता को समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र और अति विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। गुप्ता को यह सम्मान 1897 में स्थापित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश नाटक अकादमी गोमती नगर में आयोजित किया गया था। यह एक संयोग ही कहा जाएगा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के एक से अधिक बार अध्यक्ष रहे राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और डूंगरपुर महारावल स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह के शहर से संबद्ध के के गुप्ता को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया है।

 

 

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संयोजक रूपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता के देवदूत के के गुप्ता ने वर्ष 2015 में डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति का पद ग्रहण 

करने के पश्चात गुजरात से सटे दक्षिणी राजस्थान के जनजाति अंचल के ऐतिहासिक शहर डूंगरपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में देश का मॉडल बनाया। उन्होंने स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण और जल संरक्षण के क्षेत्र में भी अनुकरणीय कार्य किए जिसके कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डूंगरपुर शहर चर्चाओं में आया। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी के के गुप्ता ने राजस्थान ही नहीं निकटवर्ती गुजरात की राजधानी गांधीनगर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र में भी स्वच्छता, जल और पर्यावरण संरक्षण के बेजोड़ कार्य कर स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर और पुरोधा के रूप में अपनी पहचान बनाई।

 

 

उल्लेखनीय है कि के के गुप्ता ने पूर्व में भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए है । उनमें वर्ष 2018 में उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा वर्ष 2022 केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों स्वच्छता सम्मान प्राप्त करने के साथ ही वर्ष 2018 में बिल गेट्स एंड मिलिंडा संस्था द्वारा और वर्ष 2019 में राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा भी स्वच्छता के उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मान प्राप्त किए है। गुप्ता को वर्ष 2016 में डूंगरपुर को राजस्थान की पहली खुले में शौच मुक्त निकाय बनाने के लिए 5 करोड़ का ईनाम भी मिला,उन्होंने वर्ष 2019 में नीदरलैण्ड सरकार से पहला अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान भी हासिल किया । के के गुप्ता राजस्थान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समन्वयक (2024 से) है। एन.एस.एस.सी.स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण भारत सरकार (2022) के सदस्य बने और राजस्थान सरकार द्वारा स्वच्छता का ब्राण्ड एम्बेसडर (2017- 2020) बनाया गया। उन्हें माननीय न्यायालय द्वारा राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के झुंझुनू, नवलगढ़, मण्डावा, बांसवाड़ा निकाय का न्याय मित्र भी नियुक्त किया गया (2022, 2024,2025) वे नगर परिषद, डूंगरपुर (राजस्थान) के (2015-2020 तक) अध्यक्ष रहें। वे 2010 से लगातार चैम्बर ऑफ कॉमर्स डूंगरपुर के अध्यक्ष है। यह संगठन चार हजार व्यापारियों का संगठन है। वे 2010 से अखिल भारतीय पश्चिम राजस्थान अग्रवाल समाज के भी लगातार अध्यक्ष हैं। गुप्ता राजस्थान प्रदेश के अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कार्यवाहक अध्यक्ष भी रहे हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like