किसान भाई बहनों को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 42000 करोड से भी अधिक कृषि परियोजनाओं का शुभारम्भ कर उपहार दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परियोजनाओ का शुभारम्भ राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पुसा, नई दिल्ली में आयोजित अन्नदाता का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निमार्ण कार्यक्रम से किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव तथा कृषि विभाग, उदयपुर ने संयुक्त तत्वाधान मे विद्या भवन सभागार में किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत और विधायक ताराचंद जैन ने किसानों को सम्बोधित किया। सांसद रावत ने कहा कि बीज से बाजार तक का कार्य में भारत सरकार सम्पूर्ण योगदान करेगी। इसी कडी में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। परियोजनाओं में 24000 करोड की पीएम धन-धान्य कृषि योजना, 3650 करोड की कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन की 1166 करोड की 17 परियोजनाऐ, मत्स्य पालन की 693 करोड की 16 परियोजनाऐ, कृषि प्रसंस्करण की 508 करोड की परियोजनाऐ तथा अन्य किसान हितेशी परियोजनाओं को किसानों को समर्पित किया। सांसद ने मेवाड की सीताफल का पल्प बढाने की योजना के बारे मे बताया। विधायक ताराचंद जैन ने इस बार वर्षा से किसानों के नुकसान को बताया और कहा की सरकार उनके साथ है और कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग मिलकर ग्रामीण किसानों की आय बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सुधीर वर्मा ने स्वागत कर कार्यकम के बारे में जानकारी के साथ कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी । लघु एवं सीमान्त किसानों को एकीकृत कृषि प्रणाली अपनाने को कहा। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संस्था प्रमुख डॉ पी.सी. भटनागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
डॉ. भटनागर ने बताया कि समारोह मे विद्या भवन के गोपाल बम्ब, रेवती रमण श्रीमाली, पुष्पा शर्मा, अरूण चर्तुवेंदी, कृषि विभाग से उपनिदेशक उघान कैलाश शर्मा, परियोजना निदेशक आत्मा राजेश्वरी राणावत, सहायक निदेशक श्याम सालवी व मीताली राठौड, पशुपालन विभाग से संयुक्त निदेशक सुरेश चंद जैन, कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. दीपक जैन, हसमुख गेहलोत, डॉ भगवत सिंह चौहान, डॉ. जीवन राम जाट, डॉ. सीमा डांगी, डॉ. बहादुर सिंह, महिपाल सिंह, धीरेन्द्र व्यास, अचल समदानी, संजय धाकड तथा जिले के 450 से अधिक किसान उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन महेश व्यास ने किया ।