GMCH STORIES

लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण - ओम बिरला

( Read 726 Times)

30 Dec 25
Share |
Print This Page
लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण - ओम बिरला

, कोटा  जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) का प्रादेशिक अधिवेशन रविवार को कोटा स्थित सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया अधिवेशन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में जार के प्रदेश, संभाग व जिला स्तर के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जार के मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पंचोली, प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल, कोटा जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम व जिला महासचिव पवन पारीक के साथ अन्य पदाधिकारीयो ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनकर स्वागत किया ।

अधिवेशन की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने की उन्होंने अपने संबोधन में पत्रकारों की समस्याओं व चुनौतियों को रेखांकित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया उन्होंने कहा कि बरसों पहले बनी भारत की प्रेस परिषद पर भी नए सिरे से विचार करना चाहिए ।

मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश के लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है आजादी की लड़ाई से लेकर वर्तमान समय तक पत्रकारों ने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक किया है उन्होंने कहा कि तकनीक के बदलते दौर में मीडिया के नए दौर ने लोगों की समस्याओं को सामने लाने का काम किया है लेकिन नैतिक पत्रकारिता आज की सबसे बड़ी चुनौती है उन्होंन कहा की समय-समय पर जिस तरीके का बदलाव होता रहा पत्रकार भाइयों व बहनों ने भी जनता की भावनाएं, उनके विचार, उनकी कठिनाईया, उनकी चुनौतीया, उनके अभाव अन्य दूर दराज के इलाके के अंदर शासन और प्रशासन में पारदर्शिता आए इसके लिए आज भी पत्रकार निष्पक्ष होकर अपनी बात को लिखते हैं हम हमारे दायित्व को इसी तरह से निभाते रहें ताकि शासन और प्रशासन में पारदर्शिता आज समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज भी हमारी कलम से लिखी जाए यह हम हमेशा प्रयास करते रहे 

अधिवेशन में पत्रकारों ने अपनी समस्याएं भी रखी जिनके समाधान का ओम बिरला ने आश्वासन दिया ।

जार के जिला महासचिव पवन पारीक ने बताया कि इससे पूर्व प्रथम सत्र में राजस्थान भर से आए पत्रकारों ने अपनी बात रखी अधिवेशन में लगभग 35 जिलों का प्रतिनिधित्व रहा कार्यक्रम में आए बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी प्रभाकर जोशी का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए माल्यार्पण कर सम्मानित किया डीआईजी प्रभाकर जोशी ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कुछ संस्मरण भी सभी पत्रकारों को सुनाएं जार के प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने प्रतिवेदन पढा जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम का संचालन जयपुर से पधारे वरिष्ठ पत्रकार दीपक पंवार व ओम पंचोली ने किया ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like