उदयपुर। सिटी पैलेस म्यूज़ियम, उदयपुर द्वारा ‘झरोखा पेंटिंग वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया, जिसमें कला प्रेमियों को मेवाड़ की स्थापत्य एवं चित्रकला परंपरा से प्रेरित रचनात्मक अनुभव प्राप्त हुआ। यह कार्यशाला सिटी पैलेस के ऐतिहासिक ज़नाना महल परिसर में आयोजित की गई, जिसमें 30 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यशाला का संचालन उदयपुर की कलाकार सुश्री सौम्या पोरवाल एवं सुश्री संदली सरूपरिया द्वारा किया गया। दोनों कलाकारों ने प्रतिभागियों को पारंपरिक रंगों, तकनीकों एवं शैलीगत विशेषताओं से परिचित कराते हुए मेवाड़ की चित्रकला परंपरा की बारीकियों से अवगत कराया। सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए सुलभ एवं सहभागितापूर्ण इस कार्यशाला में सीखने और सृजनात्मक अभिव्यक्ति का सुंदर समन्वय रहा।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि फाउण्डेशन के उद्देश्यों के अनुरुप कार्यशाला के प्रतिभागियों को सिटी पैलेस म्यूज़ियम में आयोजित विशेष प्रदर्शनी ‘प्रेमार्पण: सांसारिक सीमाओं से परे शाश्वत बंधन की चित्रकला’ का मार्गदर्शित अवलोकन भी कराया गया। इस अनुभव ने प्रतिभागियों को मेवाड़ शैली की चित्रकला से गहराई से जुड़ने और अपनी कलाकृतियों के लिए प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया।