जैसलमेर भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य मे स्वायत शासन विभाग के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों आयोजित की गई।
आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह ने बताया की इसी कड़ी मे षनिवार को प्रातः 8.00 बजे डेडांनसर स्थित ग्रामीण बस स्टैंड पर श्रमदान कार्यक्रम स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित सभी को सुशासन एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान AEN ¼SWM½ रेषू ने बताया कि आयोजित हुए स्वच्छता कार्यक्रम मे डेडांनसर ग्रामीण बस स्टैंण्ड एवं उसके आसपास के स्थलों को चिन्हित कर उन्हें बेहतरीन ढंग से साफ-सुथरा किया गया। साथ ही बस स्टैंण्ड मे कई स्थानों पर उगी बबुल की झाड़ियों को काटा गया एवं सभी उपस्थित को सुशासन एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम मे रेशू, चुनाराम चौधरी, नरेशपाल सिंह, मनोज कुमार एंड सुलभ इंटरनेशनल टीम, मनोज मारोठिया, मयंकसिंह, गोपाल IEC टीम,बस स्टैंड पर उपस्थित आमजन, नगरपरिषद के अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं सफाई कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे।