GMCH STORIES

उदयपुर में ‘लफ़्ज़ों की महफ़िल’ डिजिटल साहित्यिक पत्रिका का शुभारंभ आज

( Read 1229 Times)

28 Nov 25
Share |
Print This Page

उदयपुर में ‘लफ़्ज़ों की महफ़िल’ डिजिटल साहित्यिक पत्रिका का शुभारंभ आज


उदयपुर। शहर के लेखकों और कविता प्रेमियों की संस्था लफ़्ज़ों की महफ़िल की डिजिटल पत्रिका का शुभारंभ 28 नवम्बर को किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के कई प्रतिष्ठित साहित्यकार, वरिष्ठ रचनाकार, युवा लेखक और साहित्यप्रेमी सहभागी बनेंगे।

लफ़्ज़ों की महफ़िल के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होटल वर्जू विला, नंद भवन के पास, 100 फीट रोड, शोभागपुरा, उदयपुर में आयोजित होगा।

कार्यक्रम के दौरान पत्रिका की कार्ययोजना, आगामी साहित्यिक गतिविधियों और डिजिटल मंच पर सहभागिता के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही “लफ़्ज़ों की महफ़िल साहित्यिक संस्था” के गठन और रजिस्ट्रेशन संबंधी बैठक भी उसी दिन दोपहर 2:00 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें संस्था से जुड़ने के इच्छुक सदस्यों के लिए आवश्यक औपचारिकताओं और जिम्मेदारियों पर विमर्श किया जाएगा।

शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ.रजनी कुलश्रेष्ठ, डॉ. प्रेम भंडारी, डॉक्टर कुंजन आचार्य, श्रीमान कमल डांगी, इकबाल हुसैन ‘इकबाल’, डॉ. इकबाल सागर, श्रीमती पूर्णिमा बोकडिया, जनरल मैनेजर श्याम बाबु राय बतौर अतिथि शामिल होंगे।

पत्रिका के प्रथम संस्करण में जिन फनकारों की कविताएँ और रचनाएँ प्रकाशित की जा रही हैं, उनमें डॉ. प्रेम भंडारी, डॉ. इकबाल सागर, शाद उदयपुरी, चंद्रेश खत्री ‘चंद्र’, डॉ. चंद्रकांता बंसल, अमृता बोकडिया, अंजना सिन्हा ‘सखी’, सपना जैन शाह, हेमेंद्र सेठ और अज़्म शाकरी, पुनम भू, सरिता कुंवर राव मुख्य रूप से शामिल हैं।

इस आयोजन के वेन्यू पार्टनर वर्जू विला हैं, जिनका सहयोग सीईओ कमल डांगी और जनरल मैनेजर श्याम बाबू रॉय द्वारा दिया जा रहा है। आयोजन टीम में संस्थापक मुकेश माधवानी, संपादक अकबर शाद, कार्यक्रम संयोजिका अमृता बोकडिया, सह संयोजिका प्रेमलता कुमावत तथा “लफ़्ज़ों की महफ़िल” की पूरी टीम सक्रिय रूप से कार्यरत है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like