उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के टी.एस.वी. छात्रावास में नशा मुक्ति अभियान दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरि सिंह, मुख्य अधीक्षक, आर.सी.ए. उदयपुर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में डॉ. अभय दशोरा, अधीक्षक, पी.जी. छात्रावास की भी गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. दीपक कुमार, अधीक्षक, टी.एस.वी. छात्रावास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. हरि सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके सामाजिक, शैक्षणिक और पारिवारिक जीवन पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर स्वस्थ, अनुशासित और उद्देश्यपूर्ण जीवन अपनाएं।
डॉ. अभय दशोरा ने अपने संबोधन में कहा कि नशा मुक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में जागरूकता पैदा करना है, ताकि वे नशे जैसी बुराइयों से बच सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का विकास भी अत्यंत आवश्यक है, जिससे समाज को एक सकारात्मक दिशा दी जा सके। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. दीपक कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि टी.एस.वी. छात्रावास द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित हो। उन्होंने विद्यार्थियों से नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्रों ने नशा न करने तथा दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।