पेसिफिक विश्वविद्यालय में अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के तत्वाधान में आयोजित पेसिफिक अंतर महाविद्यालय क्रिकेट चार दिवसीय टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया जिसमें कुल सात मैच खेले गयें। टूर्नामेन्ट के फाइनल में पेसिफिक डेन्टल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल एवं पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के बीच फाइनल मैच हुआ। जिसमें पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने फाइनल मुकाबले में पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पीटल को हराया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स बोर्ड सेक्रेट्री मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के डॉ भीमराज पटेल थे। समारोह में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रो. दीपिन माथुर ने सभी खिलाड़ियों एवं टीम मैनेजर्स एवं अतिथियों का अभिवादन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी खेल अधिकारी, संकाय सदस्य उपस्थित रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता का संचालन उपसमन्वयक चंद्रेश सोनी ने किया। पारितोषिक समारोह के अंत में समन्वयक डॉ पुष्पकांत शाकद्वीपी ने प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।