सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अविनाश ओझा को वर्ल्डस्किल्स एशिया 2025 प्रतियोगिता में “वॉल एंड फ्लोर टाइलिंग कौशल” के विशेषज्ञ के रूप में जेके सीमेंट टीम को सहयोग करने के लिए नामित किया। यह प्रतियोगिता 27 से 29 नवंबर 2025 तक ताइपे में आयोजित हुई। इस प्रोजेक्ट को कर्नल (डॉ.) संजय सिन्हा, वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ एजुकेशन वर्टिकल, जेके सीमेंट लिमिटेड के मार्गदर्शन में किया गया।
प्रतिष्ठित वर्ल्डस्किल्स एशिया 2025 में जेके सीमेंट टीम ने पेंट एंड डेकोरेटिंग श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया तथा भारत के उत्कृष्ट प्रदर्शन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव, एसपीएसयू ने डॉ. ओझा के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सहभागिता विश्वविद्यालय की कौशल-आधारित शिक्षा, उद्योग सहयोग और वैश्विक क्षमता निर्माण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उनकी भागीदारी एसपीएसयू की इंडियास्किल्स इकोसिस्टम में सक्रिय भूमिका तथा वर्ल्डस्किल्स जैसे विश्व-स्तरीय मंचों के लिए विद्यार्थियों और साझेदारों को तैयार करने के सतत प्रयासों को उजागर करती है।