परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पखवाड़े में कार्यक्रम की श्रृंखला में आरटीओ ऑफिस में शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निजी क्षेत्र के एपेक्स हॉस्पीटल के चिकित्सकों एवं तकनीकी कर्मचारियों ने आज अपरान्ह 2 बजे से साय 6 बजे तक वाहन चालकों, कार्यालय में उपस्थित आम लोगों के साथ ही विमाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित कुल 172 लोगों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, आँखों एवं हड्डियों की डेनसिटी की जांच की गई। चिकित्सकों ने इन जाचों में निर्धारित मानकों से कम ज्यादा की स्थिति के अनुसार उचित चिकित्सा सलाह भी दी गई। इससे पूर्व सवेरे शहर के चेटक सर्कल, हाथीपोल, दिल्लीगेट, सूरजपोल, उदियापोल, पारस तिराहा और रेती स्टेण्ड पर वाहन चालकों को नियमित हेलमेट पहनने तथा सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की हिदायतें दी गई। आज भी इन चौराहों पर यातायात नियमों ही अवहेलना करने वालों को फूल एवं चॉकलेट भेंट कर समझाइश की गई।
उन्होंने बताया कि आज ही विभागीय उड़नदस्तों द्वारा वाहनों की नियमित जांच के साथ साथ जिले के राष्ट्रीय एवं राज्य राजमागों पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। श्री विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि इस पखवाड़े में जनजागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।