प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी मौसम 2025-26 में जिले में फसल बीमा आवेदनों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, जिला परिषद उदयपुर द्वारा की गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सुधीर कुमार वर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता एवं नाबार्ड के नीरज यादव ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि 31 दिसंबर 2025 से पूर्व जिले में शत-प्रतिशत फसल बीमा आवेदन सृजित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है, जिसके माध्यम से प्राकृतिक आपदा या फसल क्षति की स्थिति में किसानों को आर्थिक संबल प्राप्त होता है। कार्यशाला में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर भेराराम द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी गई।
संयुक्त निदेशक सुधीर कुमार वर्मा ने बैंकर्स से आपसी समन्वय एवं सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक किसानों की फसल बीमा पॉलिसी सृजित करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि किसानों को योजना से संबंधित समस्त जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे योजना का अधिकतम लाभ उठा सकें।