उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन से सम्बद्ध जेएसजी अनंता के सदस्यों का एक दल आगामी समय में जैन समाज के महा तीर्थ के रूप में प्रसिद्ध गिरनार और पालीतना यात्रा करेगा इसको लेकर सदस्यों की एक विशेष चर्चा प्रातः कालीन भ्रमण के रूप में नेहरू गार्डन में आयोजित की गई।
संस्थापक अध्यक्ष मोहन बोहरा ने बताया कि इस विशेष भ्रमण के साथ तीर्थ यात्रा चर्चा में 90 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। लंबे समय के बाद खुले नेहरु गार्डन में नाव से पहुंचे अनंता साथियों के लिए यह भ्रमण अति रमणीय रहा।
अध्यक्ष विनोद चपलोत ने बताया कि आगामी दिनों में गिरनार तथा पालीतना यात्रा की जानकारी दी। इस दौरान अनंता के सदस्य राकेश लोढ़ा को भारत सरकार द्वारा इन्कम टैक्स ट्रिब्यूनल में उच्च एवं प्रतिष्ठित पड़ पर नॉमिनेट होने पर समानित किया गया। भ्रमण के दौरान सदस्यों ने नेहरु गार्डन के विभिन्न स्थानों पर फोटोग्राफी की।
निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. शिल्पा नाहर ने बताया कि प्रातः कालीन भ्रमण के आयोजन के दौरान ही ‘क्या खाये,कब खाये तथा कितना खाये’ विषय पर एक चर्चा रखी गई जिसको अनंता सदस्य अजीत जैन ने सम्बोधित किया। अजित जैन के अनुसार हमे खाने में जैन विधि का पालन करना चाहिए जो कि विज्ञानिक कसौटी पर खरी है तथा स्वस्थ शरीर तथा मन की गारण्टी हे ।
इस कार्यक्रम में भूतपूर्व अध्यक्ष प्रदीप बाबेल,विनोद पगारिया, महेश नाहर ,सुंदर तलेटिया, अरुण खमेसरा सुनील जैन,योगेश सेठ,नितिन सिंघवी,अनिल हींघड़ ,श्रीमती कमला तलेटिया,डॉ.अनिता सिंगी,यशवंत बाफना आदि उपस्थित थे ।