GMCH STORIES

लायंस क्लब अशोका ने “आओ खुशियाँ बाँटें” अभियान में मानवता सेवा का आयोजन किया

( Read 590 Times)

17 Nov 25
Share |
Print This Page
लायंस क्लब अशोका ने “आओ खुशियाँ बाँटें” अभियान में मानवता सेवा का आयोजन किया

उदयपुर — लायंस क्लब अशोका ने समाज सेवा की श्रृंखला “आओ खुशियाँ बाँटें” के अंतर्गत आज वस्त्र एवं ऊनी वस्त्र संग्रह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया। शिविर का उद्देश्य सर्दियों में जरूरतमंद परिवारों तक गर्म कपड़े पहुँचाना था और इस पहल में शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक सहयोग किया।

क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन मुकेश माधवानी (Lion Mukesh Madhwani) ने बताया कि शिविर में प्राप्त ऊनी वस्त्र एवं अन्य उपयोगी कपड़े आगामी दिनों में गरीब, असहाय और जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाए जाएंगे। उन्होंने शहरवासियों की गर्मजोशी और सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

अशोका पैलेस, शोभागपुरा में आयोजित इस शिविर में क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश माधवानी (Lion Mukesh Madhwani), लायन समीर रोहिडा (Lion Sameer Rohida), लायन पंकज जानी (Lion Pankaj Jani), लायन अजीज अली (Lion Aziz Ali), लायन अनिल माथुर (Lion Anil Mathur), लायन कैलाश केवल्या (Lion Kailash Kevalya), अजय राठौर (Ajay Rathore), कैलाश गमेती (Kailash Gameti) सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। महिला सदस्यों में मधु केवलिया (Madhu Kevaliya), पारिधि मेहता (Paridhi Mehta), चेतना जैन (Chetna Jain), अंकिता जोशी (Ankita Joshi), नियति कंठालिया (Niyati Kanthalia), सूर्या वैष्णव (Surya Vaishnav), प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma), हर्षा नेभनानी (Harsha Nebhnani), निशा राठौड़ (Nisha Rathore) और प्रेम लता कुमावत (Prem Lata Kumawat) सक्रिय रूप से शामिल रहीं। सभी सदस्यों ने मिलकर संग्रहण और व्यवस्थापन का कार्य संभाला।

क्लब ने बताया कि प्राप्त सभी वस्त्रों को छाँटकर जल्द ही विभिन्न बस्तियों और जरूरतमंद इलाकों में वितरित किया जाएगा, ताकि ठंड के मौसम में अधिक से अधिक परिवारों को राहत मिल सके। यह मानवता सेवा का आयोजन समाज में दया, करुणा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक सफल कदम साबित हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like