GMCH STORIES

आचार्य महाश्रमण का आगमन 24 ता. को गोवर्धन विलास प्रगति आश्रम में

( Read 322 Times)

23 Nov 25
Share |
Print This Page
आचार्य महाश्रमण का आगमन 24 ता. को गोवर्धन विलास प्रगति आश्रम में

उदयपुर, आचार्य महाश्रमण अपनी धवल सेना के साथ द्रुतगति से विहार करते हुए उदयपुर की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। आज आचार्य महाश्रमण जी का प्रवास टीड़ी स्कूल में रहा जहां बड़ी संख्या में उदयपुर तेरापंथ समाज के अध्यक्ष कमल नाहटा के नेतृत्व में श्रावकों ने आचार्य प्रवर की मार्ग सेवा की। कल प्रातः टीड़ी से विहार कर काया स्कूल में पधारेंगे। तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि 24 नवम्बर को उदयपुर सीमा में आपका प्रवास सरस डेयरी के सामने प्रगति आश्रम में रहेगा व सायंकाल वहां से विहार कर रात्रि प्रवास हिरण मगरी सेक्टर 4 तुलसी निकेतन स्कूल प्रांगण में रहेगा वहीं रात्रि प्रवास में तुलसी निकेतन स्कूल में उदयपुर के प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे। इसी दिन तुलसी निकेतन स्कूल में ही आचार्य महाश्रमण सभागार का लोकार्पण भी होगा। सभा के मंत्री अभिषेक पोखरना ने बाताया कि 25 तारीख प्रातः तुलसी निकेतन स्कूल हिरण मगरी से विशाल अहिंसा यात्रा के रूप में आचार्य महाश्रमण का आगमन भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार में होगा जहां बड़ी संख्या में समाज जन आचार्य प्रवर का स्वागत करेंगे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like