0उदयपुर। सरकारी स्कूलों के बच्चों को तेज सर्दी से बचाने राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर ने सेवा मन से अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरों का गुड़ा में 147 बच्चों को स्वेटर और ऊनी टोपी उपलब्ध करवाई।
संस्थान के संरक्षक दिनेश कोठारी ने बताया कि इस स्कूल में अधिकांश बच्चे तेज सर्दी में भी बिना स्वेटर के ही स्कूल आने मजबूर थे। संस्थान को इसकी जानकारी मिलने पर स्कूल अध्यापिका रेणु व्यास और समाजसेवी भुवनेश व्यास के सहयोग से शुक्रवार को सभी बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करवाए गए। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गजेंद्र जैन के सहयोग से सभी बच्चों को ऊनी टोपी भी बांटी गई। स्वेटर वितरण के दौरान संस्थान की सेवा टीम के सदस्य अंशुल पालीवाल व कपिल शर्मा भी मौजूद रहे। स्कूल स्टाफ ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद यह स्कूल भामाशाह,दानदाताओं की नजरों से दूर था। राजस्थान समाज सेवा संस्थान ने बच्चों की मजबूरी की जानकारी मिलते ही सभी बच्चों के लिए स्वेटर और उनी टोपी की व्यवस्था कर दी।