उदयपुरहिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के गोवर्धन विलास सेक्टर 14 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय कला कौशल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन समारोह शनिवार को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को दिनभर अलग-अलग जिलों से स्काउट गाइड का पहुंचना जारी रहा। राज्य सचिव नरेंद्र ऑदिच्य ने शिविर का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। राज्य संगठन आयुक्त कविता जैन के निर्देशन व जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव के नेतृत्व में संभागियों को ग्रुप विभाजन संबंधी सामान्य दिशा निर्देश, खेल, कैंप फायर दिशा निर्देश के साथ आवास आवंटित किए गए।
संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि पांच दिनों में शिविर में कंप्यूटर की जानकारी, मोबाइल फोन से संबंधित सुधार कार्य प्रशिक्षण, मनोरंजन, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, हस्तकला पेंटिंग, मूर्ति कला एवं रंगोली प्रदर्शन, मांडणा आर्ट ग्रुप, घरेलू उपयोग हेतु साबुन तैयार करना, पाक कला प्रतियोगिता, पेपर क्राफ्ट, मिरर वर्कआउट, कबाड़ से जुगाड़, मेहंदी, बिजली बोर्ड तैयार करना, मोमबत्ती तैयार करना, ग्लास पेंटिंग, फैब्रिक पेंटिंग, प्राथमिक उपचार एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी की गतिविधियां करवाई जाएगी। जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव ने बताया कि आज सांय कालीन सत्र में ध्वजारोहण, स्काउट प्रार्थना एवं ध्वज गीत का गायन करवाया गया। शिविर के दैनिक कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 5ः30 बजे जागरण से लेकर रात्रि 9ः30 बजे तक कैंप फायर तक दिन भर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार गतिविधियां करवाई जाएगी। संभाग आयुक्त जनसंपर्क गौरीकांत शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय शिविर में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जयपुर, जालोर ,सीकर, सवाईमाधोपुर, कोटा, जैसलमेर, अजमेर, बीकानेर, दौसा,अलवर, झुंझुनू, खैरथल तिजारा, टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, पाली व भीलवाड़ा के कुल 180 स्काउट गाइड भाग लेने पहुंचे।