राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने तथा बजट घोषणा 2025-26 के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना रहा।
कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र ओझा, युआईटी पूर्व चैयरमेन समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनों को 5 स्कूटी, 2 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, स्मार्ट केन तथा स्मार्ट फोन वितरित किए। सहायक उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट झलकता नजर आया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री गिरीश भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत उदयपुर जिले में 74 दिव्यांगजनों को स्कूटी प्रदान की गई है, जिससे उनकी गतिशीलता एवं दैनिक जीवन में सुविधा सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सूरज परमार एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री हर्षित पंचोली भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित आमजन एवं दिव्यांगजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे अधिकाधिक पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठा सकें।
विधायक ने किया आत्मीय संवाद
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने लाभार्थी दिव्यांगजनों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने प्रत्येक लाभार्थी का परिचय लेते हुए उनसे घर-परिवार के बारे में बातचीत की। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।