बांसवाड़ा / आशापुरी महिला मण्डल की बहनों द्वारा तुलसी पूजन दिवस पर शहर की माही कॉलोनी स्थित राम मन्दिर में तुलसी पूजा उत्सव आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पं. राजेन्द्र शर्मा के आचार्यत्व में सभी बहनों ने तुलसी की पूजा-अर्चना की और सुमधुर भजनों की प्रस्तुति कर श्रृद्धा का ज्वार उमड़ा दिया।
आशापुरी महिला मंडल अध्यक्ष समाजसेवी मिथिलेश कौशिक ने प्रत्येक महिला को तुलसी दान करके तुलसी मां की प्रतिदिन सेवा करने का आग्रह किया। इस उत्सव के दौरान् तुलसी अर्चन अनुष्ठान में साधना देवड़ा, सीमा दवे, शशि कटारा, संध्या रस्तोगी, उषा परमार, चंदा सिंह, रेखा शक्तावत, मीना राठौर, भाग्यश्री नागर, रागिनी चौहान, कैलाश चौधरी, संतोष शर्मा सहित काफी संख्या में भक्तिमती महिलाओं ने हिस्सा लिया।