उदयपुर। सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट, उदयपुर के चेयरमेन प्रोफेसर रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दस हजार स्वेटर विद्यार्थियों को वितरित किये जाएंगे, जिसकी शुरुआत आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय पारगी फला, पीपलवास, उदयपुर, आंगनबाड़ी केंद्र पारगीफला पीपलवास उदयपुर तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपावास कोटडी जिला राजसमंद में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित करते हुए किया।
उन्होंने कहा आगामी सर्दी को देखते हुए इस स्वेटर वितरण अभियान की शुरुआत की जा चुकी है जो आने वाले दिनों में उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों में वितरीत किए जाएंगे।
चेयरमेन प्रोफेसर सोजतिया ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए यह भी कहा की विद्यार्थियों ने स्वेटर पहन उसकी गरमाहट को अनुभव कर जो खुशी जाहिर की वह अत्यंत संतोषजनक है तथा इस मुस्कान की निरंतरता को बनाए रखने का प्रण चैरिटेबल फाउंडेशन के लिए गौरव का विषय है।