GMCH STORIES

परिवर्तन स्टार्टअप ग्रांट्स के 9वें एडिशन में एचडीएफसी बैंक सोशल इम्पैक्ट स्टार्टअप्स को देगा 20 करोड़ रुपये 

( Read 740 Times)

21 Jan 26
Share |
Print This Page

परिवर्तन स्टार्टअप ग्रांट्स के 9वें एडिशन में एचडीएफसी बैंक सोशल इम्पैक्ट स्टार्टअप्स को देगा 20 करोड़ रुपये 
उदयपुर :  भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक, एचडीएफसी बैंक ने अपने फ्लैगशिप प्रोग्राम 'परिवर्तन स्टार्टअप ग्रांट्स प्रोग्राम'  के  वित्तीय वर्ष 2026 (FY-26) एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की है।  यह प्रोग्राम सोशल इम्पैक्ट-आधारित इनोवेशन को सपोर्ट करता है और पिछले सालों की सीख के आधार पर क्लाइमेट इनोवेशन, एग्रीकल्चर और सस्टेनेबल आजीविका, मैन्युफैक्चरिंग और  एमएसएमई  इनोवेशन, फाइनेंशियल इन्क्लूजन, और जेंडर डाइवर्सिटी और इन्क्लूजन सहित प्रायोरिटी वाले सेक्टर्स में 10 स्ट्रेटेजिक पहलों को सपोर्ट करेगा, साथ ही एआई और डीप टेक्नोलॉजी जैसे उभरते क्षेत्रों को भी शामिल करेगा। 

     एचडीएफसी बैंक परिवर्तन वित्त वर्ष (FY) -26 में नॉन-डाइल्यूटिव ग्रांट्स के ज़रिए 20 करोड़ रुपये देगा जो आमतौर पर पायलट, वैलिडेशन और शुरुआती स्टेज के स्केल-अप को सक्षम बनाएगा।     एफआई-26 एडिशन प्रोग्राम के 10-साल के मील पत्थर की ओर लगातार प्रगति को भी दिखाता है साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े इनक्यूबेटर्स के साथ पार्टनरशिप का विस्तार भी करता है।    परिवर्तन स्टार्टअप ग्रांट्स प्रोग्राम एक इनक्यूबेटर-आधारित, पोर्टफोलियो-आधारित मॉडल को फॉलो करता है, जिसके तहत पार्टनर इनक्यूबेटर प्रोग्राम डिज़ाइन, स्टार्टअप आउटरीच, मूल्यांकन, मेंटरिंग, मॉनिटरिंग और इम्पैक्ट रिपोर्टिंग का नेतृत्व करते हैं। 

 

एचडीएफसी  बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर कैजाद भरूचा ने कहा, परिवर्तन स्टार्ट-अप ग्रांट्स इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क के रूप में उभरा है जो साफ तौर पर पहचानी गई सामाजिक और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने वाले इनोवेशन को सपोर्ट करने के लिए संस्थानों के साथ मिलकर काम करता है। वित्त वर्ष (FY) -26 में प्रवेश कर रहे हैं, फोकस सेक्टर की भागीदारी को और गहरा करने, इकोसिस्टम को मजबूत करने और स्टार्ट-अप को लगातार और व्यवस्थित सपोर्ट पाने में सक्षम बनाने के लिए संस्थागत क्षमता बनाने पर है। 

 

अरूप रक्षित, ग्रुप हेड – ट्रेजरी, एचडीएफसी बैंक ने कहा, यह प्रोग्राम हमारे इस विचार को दिखाता है कि शुरुआती दौर के सोशल इम्पैक्ट इनोवेशन को मजबूत संस्थागत सपोर्ट से फायदा होता है जो मेंटरशिप, नेटवर्क और व्यवस्थित सपोर्ट दे सकता है। वित्त वर्ष (FY) -26 एडिशन इसी अप्रोच पर आधारित है, जिसमें क्लाइमेट एक्शन, फाइनेंशियल इन्क्लूजन, डीप टेक्नोलॉजी और आजीविका-केंद्रित सेक्टरों में भारत के कुछ प्रमुख इनक्यूबेटर्स के साथ पार्टनरशिप की गई है, साथ ही सभी क्षेत्रों में भागीदारी का विस्तार जारी है।  परिवर्तन स्टार्ट-अप ग्रांट्स प्रोग्राम ने 2017 में शुरू होने के बाद से पूरे भारत में 130 से ज़्यादा इनक्यूबेटर्स के साथ पार्टनरशिप के ज़रिए 500 से ज़्यादा स्टार्ट-अप को सपोर्ट किया है, जिसमें अकेले वित्त वर्ष (FY) -25 में 87 स्टार्ट-अप शामिल हैं। कुल मिलाकर, प्रोग्राम ने ग्रांट फंडिंग में 85 करोड़ रुपए से ज़्यादा का निवेश किया है, जिसमें सपोर्ट किए गए लगभग 40 प्रतिशत स्टार्ट-अप टियर-II और टियर-III शहरों से हैं। पोर्टफोलियो लेवल पर, सपोर्ट किए गए स्टार्ट-अप ने बाहरी फंडिंग में 900 करोड़ रुपए से ज़्यादा जुटाए हैं और लगभग 40 प्रतिशत स्टार्ट-अप महिलाओं द्वारा सह-स्थापित हैं। वित्त वर्ष (FY) -25 में, प्रोग्राम ने इस मॉडल के तहत 20 इनक्यूबेशन सेंटर्स में 20 करोड़ रुपए का निवेश किया। वित्त वर्ष (FY) -26 एडिशन के लिए एप्लीकेशन पार्टनर इनक्यूबेटर्स के ज़रिए भेजे जाएंगे, जो स्वतंत्र रूप से टाइमलाइन और एप्लीकेशन डिटेल्स शेयर करेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like