GMCH STORIES

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त अवधि के दौरान दर्ज किया

( Read 694 Times)

30 Jan 26
Share |
Print This Page
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त अवधि के दौरान दर्ज किया

मुंबई, देश की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त अवधि के दौरान 31,326 करोड़ रुपए का नया बिज़नेस प्रीमियम दर्ज किया, जो 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त इसी अवधि में 26,256 करोड़ रुपए था। नियमित प्रीमियम में 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त अवधि की तुलना में 15% की बढ़ोतरी हुई।

गौरतलब है कि एसबीआई लाइफ का सुरक्षा संबंधी नया बिज़नेस प्रीमियम 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त अवधि के दौरान 22% की बढ़ोतरी के साथ 3,411 करोड़ रुपए रहा। सुरक्षा संबंधी व्यक्तिगत नया बिज़नेस प्रीमियम 31 दिसंबर 2025 को समाप्त अवधि के दौरान ₹651 करोड़ रहा। व्यक्तिगत नया बिज़नेस प्रीमियम 22,545 करोड़ रुपए रहा, जिसमें 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त इसी अवधि के मुकाबले 14% की बढ़ोतरी हुई।

एसबीआई लाइफ का कर पश्चात मुनाफा, 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त अवधि के दौरान 1,666 करोड़ रुपए रहा, जिसमें 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त अवधि के मुकाबले 4% की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 31 दिसंबर, 2025 तक 1.91 पर मजबूत बना हुआ है, जबकि नियामकीय अनिवार्यता 1.50 है।

एसबीआई लाइफ का एयूएम भी 16% बढ़कर 31 दिसंबर, 2025 को 5,11,708 करोड़ रुपए हो गया, जो 31 दिसंबर, 2024 को 4,41,678 करोड़ रुपए था, जिसमें डेट-इक्विटी मिश्रण 59:41 है। डेट इन्वेस्टमेंट (ऋण निवेश) का 94.97% एएए और सॉवरेन इंस्ट्रूमेंट में है।

कंपनी के पास 3,53,506 प्रशिक्षित बीमा पेशेवरों का विविधीकृत नेटवर्क है और देश भर में 1,176 कार्यालयों के साथ इसकी व्यापक उपस्थिति है। इसमें मजबूत बैंकएश्योरेंस चैनल, एजेंसी चैनल और अन्य शामिल हैं, जिनमें कॉर्पोरेट एजेंट, ब्रोकर, पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) व्यक्ति, बीमा विपणन फर्म, वेब एग्रीगेटर और डायरेक्ट बिज़नेस शामिल हैं।

31 दिसंबर, 2025 को समाप्त अवधि के दौरान प्रदर्शन

* व्यक्तिगत नए व्यवसाय प्रीमियम और व्यक्तिगत रेटेड प्रीमियम में क्रमशः 28.1% और 25.6% बाज़ार हिस्सेदारी के साथ निजी बाज़ार में नेतृत्व
* वार्षिक प्रीमियम समकक्ष (एपीई) 18,519 करोड़ रुपए, जिसमें 16% की वृद्धि हुई
* कुल नए व्यवसाय की बीमा राशि 10,83,360 करोड़ रुपए, जिसमें 68.8% की वृद्धि हुई
* 13एम पर्सिस्टेंसी में 101 आधार अंक का सुधार
* नए व्यवसाय का मूल्य (वीओएनबी) 5,042 करोड़ रुपए, जिसमें 17% की वृद्धि हुई
* वीओएनबी मार्जिन 27.2%  
* भारतीय एम्बेडेड मूल्य (आईईवी) 80,129 करोड़ रुपए, जिसमें 18% की वृद्धि हुई
* कर पश्चात लाभ (पैट) 1,666 करोड़ रुपए, जिसमें 4% की वृद्धि हुई
* 1.91 का मजबूत सॉल्वेंसी अनुपात
* प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति 5,11,708 करोड़, जिसमें 16% की वृद्धि हुई


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like