उदयपुर / राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से विद्यापीठ के मल्टीपरपज हॉस्पीटल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यार्थी एवं संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ कुलपति कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, कुलाधिपति कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, विशिष्ठ अतिथि सरल ब्लड बैंक के संस्थापक डॉ. श्याम एस. सिंघवी, डॉ. निवेदिता ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीपदान कर किया। दिन भर चले रक्तदान शिविर में 55 युनिट रक्तदान किया व 250 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भविष्य में आवश्यकता होने पर रक्तदान देने का संकल्प लिया। बेटियों ने भी रक्तदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। शिविर में सरल ब्लड बैंक की टीम के डॉ. आरएस त्रिपाठी, डॉ. एन मोगरा, योगेश्वर सिंह, तपन जैन, दीपीका ने अपनी सेवाए दी। इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र सिंह राव, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. निवेदिता, मनोज रायल, डॉ. हिम्मत सिंह चुण्डावत, डॉ. अमित दवे, डॉ. विनोद नायर, डॉ. कार्तिक सुखवाल ने अपनी सेवाए दी।