राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के वाणिज्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. श्यामसुंदर कुमावत द्वारा की गई।
कार्यक्रम की रूपरेखा को चर्चा करते हुए संकाय प्रभारी प्रो. यदु राव द्वारा छात्राओं को स्वयं में वैल्यू एडिशन कर भविष्य में आने वाले अवसर और चुनौतियों के लिए तैयार करने की प्रेरणा दी गई।
ईएएफएम विभाग प्रभारी डॉ सागर सांवरिया द्वारा भविष्य में प्रस्तावित इंडस्ट्रियल टूर, इंटर्नशिप विथ डिफरेंट इंडस्ट्री, स्टूडेंट्स ट्रेनिंग तथा वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए ईको सिस्टम डेवलप करने की ज्ञानवर्धक एवं व्यावहारिक गतिविधियों की जानकारी साझा की गई।
सहायक आचार्य डॉ साक्षी चौहान द्वारा वर्तमान में वाणिज्य में चल रहे तीनों डिग्री कोर्सेस बीबीए, बीकॉम व बीएफएसआई के बारे में विद्यार्थियों को संक्षिप्त में जानकारी दी गई तथा बताया कि महाविद्यालय की स्थापना 1956 में हुई और 79 वर्षों की महाविद्यालय की साख को विद्यार्थियों को अवगत कराया।
सहायक आचार्य डॉ सुनील खटीक ने कहा कि अपनी रूचि को कैरियर के रूप में कैसे विकसित किया जा सकता है, इस पर विचार करना चाहिए। तदनुरूप स्किल्ड कोर्सेस करके स्वयं को अनेक विधा में पारंगत बना सकते है। छात्राओं को जीवन के हर मोड़ पर पीयर प्रेशर को भी अच्छे से हैंडल करना है। किसी भी अनावश्यक ट्रेंड को अपने पर वातावरण के दबाव में आकर हावी होने से रोकना चाहिए। उन्हे ट्रेंड फॉलोअर ना बनकर ट्रेड सेंटर के रूप में खुद को स्थापित करना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत सहायक आचार्य पायल बडाला द्वारा संकाय सदस्यों का परिचय देकर की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजू खत्री द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम व्यवस्था डॉ इंदु अरोड़ा, डॉ वंदना मेघवाल, डॉ स्नेहा बाबेल, डॉ नम्रता खेमराज, डॉ किरण मीणा तथा डॉ सपना द्वारा की गई। 80 छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।