GMCH STORIES

18वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF 2026) पहली बार दिल्ली में

( Read 145 Times)

27 Dec 25
Share |
Print This Page

विश्व सिनेमा के लिए ग्लोबल संवादभारत में किसी फिल्म फेस्टिवल में पहली बार 1000+ फिल्म प्रोफेशनल एक छत के नीचे

 जयपुर दुनिया भर में बहुचर्चितनवाचार का जनक और विश्व के फिक्शन सिनेमा में सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी फिल्म महोत्सव के रूप में प्रतिष्ठित 18वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – JIFF 2026 का आयोजन इस वर्ष पहली बार जयपुर के स्थान पर नई दिल्ली में किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 13 से 15 फरवरी 2026 तक भारत मंडपमनई दिल्ली में होगा।

 

JIFF 2026 का दिल्ली में आयोजन केवल स्थान परिवर्तन नहींबल्कि बदलते दौर में सिनेमा के वर्तमान और भविष्य को दिशा देने वाली एक नई वैश्विक आवाज़ है। इसी उद्देश्य के तहत JIFF 2026 को GLOBAL CINE CONFLUENCE – Delhi Film Convention & Summit 2026 को सपोर्ट करने के लिएके रूप में प्रस्तुत किया जा रहा हैजहाँ विश्व सिनेमासंस्कृति और रचनात्मक नेतृत्व पर व्यापक संवाद होगा।

 

इस वर्ष JIFF 2026 में भारत सहित 50 से अधिक देशों से 1000 से ज्यादा फिल्म प्रोफेशनल्सफिल्ममेकरनिर्देशकनिर्मातालेखकअभिनेता और सिने विशेषज्ञ—एक ही छत के नीचे एकत्रित होंगे। यह भारत में अब तक का ऐसा पहला अवसर होगाजहाँ वैश्विक सिनेमा का इतना व्यापक संगम देखने को मिलेगा।

 

महोत्सव में 600 से अधिक फिल्मों की भागीदारी होगी। इन फिल्मों में बड़ी संख्या में इंडियन और वर्ल्ड प्रीमियर फीचर फिल्में शामिल हैं। साथ हीअंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित और पुरस्कार प्राप्त शीर्ष फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

 

JIFF 2026 का रेड कार्पेट ओपनिंग सेरेमनी 13 फरवरी 2026 को आयोजित होगाजबकि भव्य अवॉर्ड सेरेमनी 14 फरवरी 2026 को संपन्न होगी। इसके अलावाफेस्टिवल के दौरान वर्कशॉप्ससेमिनारपैनल डिस्कशन और वन-टू-वन डायलॉग्स का आयोजन किया जाएगाजो फिल्म उद्योग के भविष्य के लिए निर्णायक साबित होंगे।

 

महोत्सव के दौरान Jaipur Film Market (JFM)International Co-Production Meetऔर International Screenplay Competition (ISC@JIFF) जैसे महत्वपूर्ण मंच भी आयोजित किए जाएंगेजो वैश्विक सहयोगनिवेश और रचनात्मक साझेदारी को बढ़ावा देंगे।

 

कोट (Quote):

हनु रोजसंस्थापक एवं निदेशकजयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने कहा—

“JIFF 2026 केवल एक फिल्म फेस्टिवल नहींबल्कि विश्व सिनेमा के भविष्य पर एक वैश्विक संवाद है। दिल्ली में इसका आयोजन भारत को ग्लोबल सिनेमा लीडर के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like