अबोल जीवो की रक्षा करो हमारी रक्षा अपने आप हो जाएगी ऐसी उच्च भावना भाने वाले और कबूतरो के बचाव के लिए आमरण उपवास पे उतरने वाले राष्ट्रीय संत निलेश चंद्र जी ने कुछ दिन पहले जन कल्याण पार्टी की घोषणा की थी । संत नीलेश चंद्र ने आज मुंबई में जैन श्रेष्ठी , 30 साल से पत्रकार जगत में जिन्होंने भारी नामना कमाई है , सत्य को सम्मान और अन्याय के सामने आवाज़ उठाने वाले हार्दिक हुंडिया की जन कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पे घोषणा की है । जकपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने कहा कि मैं देश में सुशासन की राजनीति करने आया हूँ । मुंबई कर हित कर की भावना के साथ ये पार्टी पहले मुंबई में फिर देश के राज्यो में सुशासन का प्रचार के साथ आगे बढ़ेंगे । सभी पार्टी की सुशासन करने की भावना है तो एक दूसरे के ख़िलाफ़ ना बोलकर देश में सुशासन का राज हो । देश के प्रधान मंत्रीजी की माताजी की बारे आप पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल इटालिया बहुत ख़राब शब्द बोलते है तो हार्दिक हुंडिया कहते है की मेरा खून खोलता है और जिनको माँ का महत्व नहीं मालूम है वो क्या राजनीति करेंगे ? नरेंद्र भाई मोदी अब हमारे देश के प्रधान मंत्री है , किसी पार्टी के नहीं । देश को प्रधान मंत्री देने वाली हीरा बा को नमन है । हीरा बा का सम्मान करने का अनमोल मौका मुझे भी मिला है । हार्दिक हुंडिया ने बताया की वीर भगत सिंह , सुभाष चंद्र बोज़,, तात्या टोपे , महाराणा प्रताप , महाराजा शिवाजी , भामासा , सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाला साहेब ठाकरे मेरे आदर्श है । देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी , राजकिय जगत के चाणक्य अमित शाह , मुजे पत्रकार जगत के आइकॉन कहने वाले मंगल प्रभात लोढ़ा , भारत का नाम हीरा जगत में विश्व में रोशन करने वाले विजय शाह , टोरेंटो वाले सुधीर मेहता , अदानी वाले प्रणव अदानी , हीरा बाज़ार के मेन ऑफ़ द मिलेनियम भरत शाह , गोल्ड किंग पृथ्वीराज कोठारी , लोटस वाले आनंद पंडित , वरिष्ठ धाराशास्त्री विष्णु हरि शंकर जैन , उज्ज्वल निकम , आसिफ़ कुरैशी , रिजवान मर्चेंट , धर्म के क्षेत्र में आगे रहने वाले मनीष मेहता , गजराज पगारिया, रमेश मुथा , गिरीश शाह , कला जगत में सकारात्मक संदेश देने वाले असित मेहता , संगीत की दुनिया की लता मंगेशकर , पत्रकार जगत में जिनका नाम बड़े आदर और मान सम्मान से लिया जाता वो इंदु बेन जैन , विजय दर्ड़ा, श्रेयांश शाह , गुलाबचंद कोठारी , यशवंत शाह जैसे कई महानुभावों के साथ व्यवहार ने सकारात्मक राज नीति करने की मुझे प्रेरणा देंगे । हार्दिक हुंडिया ने कहा है कि देश का विकास और सुशासन की राज नीति चाहते हो तो अब राज नीति में आप सभी को आना चाहिये । जो भी पार्टी के उम्मेदवार प्रजा के साथ साथ सृष्टि पे जन्म लेने वाला हर जीव की चिंता करता है तो उनको हमारी पार्टी का पूरा साथ सहकर रहेगा । हार्दिक हुंडिया ने देश वासियों को दो हाथ जोड़ के बिनती करके कहा है की ये भगवान राम , कृष्ण , महावीर , बुद्ध , नानक , इशू , पयगंबर जैसे महान वीरल विभूतिओ को मानने वाला ये देश है । सभी अनमोल महापुरुषों के आदर्शों को हमे मिलकर बढ़ाना है और देश में सुशासन लाना है । सवि जीवो का कल्याण करने वाली , खुमारी वाली राजनीति हमे करनी है , हमारा अस्तित्व हमे बचाना है । मुझे भारत माता की पवित्र भूमि पर जन्म मिला ये मेरा सौभाग्य है , मुझे जन्म देने वाले अनंत उपकारी माता पिता , अनमोल संस्कारो का सिंचन करने वाले परम पूज्य गुरुदेव हिमाचल सूरीश्वरजी महाराजा, पूज्य गुरुदेव चन्द्रशेखर विजय जी महाराजा के आशीर्वाद के साथ सवि जीवो का कल्याण करने की भावना के साथ मैंने राजनीति में प्रवेश किया है। हार्दिक हुंडिया की देश के उद्योगपतिओ से बिनती है की कोई देश के लिये महाराणा प्रताप बनके आए तो आप भामासा बनने का मौका मत चूकना । पार्टी के रमेश शाह , दिनेश जैन , मोहन माली , सुरेश जैन , मांगीलाल जैन , स्नेहा विसारिया जैसे कई स्थापक पार्टी के सदस्यों के साथ साथ पूज्य संत निलेश मुनि का दिल से आभारी हूँ । हार्दिक हुंडिया ने अपने पत्रकारिता में हीरा बाज़ार का 50 हज़ार करोड़ का हवाला कांड खोला है । मेहुल चौकशी और नीरव मोदी ज्वेलरी के ब्रांड बनाके ग़लत प्रमाण पत्र देते थे वो बात देश के समक्ष लाई , मेहुल नीरव भाग ना जाये , इनका पास पोर्ट जप्त करो ये देश के एक वरिष्ठ अखबार को हार्दिक हुंडिया ने पहले ही बताई है । एक राज नेता का अबोल जीवो के नाम मत लेने के प्रचार को खुल्ला किया तो 200 करोड़ की मानहानि का नोटिस थमा दिया। जैन धर्म में बढ़ता शिथिलाचार के सामने आवाज उठाई तो जैन साधुओ की प्रेरणा से मेरे पे एफआईआर हुई । समाज के हर क्षेत्रों में अनमोल भूमिका निभाने वाले हार्दिक हुंडिया जरूर राजनीति में सकारात्मक भूमिका निभायेंगे |